क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमरोहा में दलित युवक की घर में घुसकर हत्या, वजह मंदिर जाना या लेनदेन का झगड़ा

मृतक के पिता ने कहा, हत्यारों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी है. क्या है पूरा मामला.

By शहबाज़ अनवर और समीरात्मज मिश्र
Google Oneindia News

उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले की हसनपुर तहसील स्थित डोमखेड़ा के रहने वाले ओमप्रकाश का परिवार इन दिनों ख़ौफ़ में है.

कुछ दिन पहले उनके नाबालिग़ बेटे की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था और तीन लोग गिरफ़्तार कर लिए थे.

बीबीसी से बातचीत में ओमप्रकाश कहते हैं, "साहब हम बहुत ख़ौफ़ में हैं. वो लोग कह रहे हैं कि अभी बेटे को मारा है, अगला नंबर तुम्हारा है. अब यहां हमें डर लगता है. यही हाल रहा तो हम गांव छोड़कर कहीं और जा बसेगें."

dalit killed in Amroha

ओमप्रकाश के सोलह वर्षीय बेटे विकास की बीते छह जून की मध्य रात्रि घर पर ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

ओमप्रकाश और उनके परिजनों का कहना है कि विकास की मौत की वजह कुछ दिन पहले मंदिर में प्रवेश को लेकर हुआ विवाद है, जबकि अभियुक्त पक्ष के लोग इस बात से साफ़ इनकार कर रहे हैं और पुलिस-प्रशासन भी यह मानने को तैयार नहीं है.

इस घटना के क़रीब छह दिन बाद भी ओमप्रकाश का परिवार ख़ौफ़ज़दा है. हालांकि प्रशासन की ओर से उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

पुलिस सुरक्षा

गुरुवार को ओमप्रकाश के घर पर कई पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात दिखे. घर में रिश्तेदारों से ज़्यादा पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अफ़सरों की आवाजाही लगी रहती है. चौहान यानी ठाकुर बाहुल्य इस गांव में ओमप्रकाश का घर गांव के बीच में है.

dalit killed in Amroha

दो कमरों वाले घर के आंगन में विकास की मां राजवती अपने बेटे को याद करके रोने लगती हैं जबकि पास बैठी महिलाएं उन्हें सांत्वना देती हैं.

उनके पास ही विकास की बड़ी बहन कुंती रोते हुए कहती हैं, "मेरे भाई की जिस दिन हत्या हुई, उस दिन शाम को ही मेरी उससे बात हुई थी. वह बोल रहा था कि तू आ जा, मेरा लाला से झगड़ा हो गया है."

घर के बाहर बैठे विकास के पिता ओमप्रकाश बार-बार यही दोहराते हैं कि उनके बेटे की हत्या उन लोगों के जाटव होने की वजह से हुई है.

वो कहते हैं, "लोग कह रहे हैं कि मेरे बटे की हत्या पैसों के विवाद को लेकर हुई है, लेकिन सच यह है कि विकास गांव के शिव मंदिर में पूजा करने गया था. दबंगों ने उसे मंदिर में प्रवेश करने से रोका. विवाद बढ़ा और बाद में विकास की हत्या कर दी गई. जिन लोगों ने उसे मारा है उन्होंने 31 मई को ही विकास को मारने की धमकी दी थी."

विकास की हत्या छह जून की रात को हुई. उस रात को याद करके ओमप्रकाश कहते हैं, "विकास चारपाई पर सो रहा था. रात में गोली की तेज़ आवाज़ से मेरी आंख खुली. मैंने देखा तो होराम, लाला, रोशन और राजवीर वहां खड़े थे. उन लोगों ने विकास को गोली मार दी थी और मेरे वहां पहुंचने पर कहने लगे कि अगला नंबर तुम्हारा है."

dalit killed in Amroha

ओमप्रकाश के चचेरे भाई मोतीराम भी घटना के चश्मदीद हैं. मोतीराम कहते हैं कि गोली की आवाज़ सुनकर जब हम जागे और वहां पहुंचे तो वो लोग हमें धमकाते हुए चले गए कि चुप हो जाओ, नहीं तो तुम्हें भी मार डालेंगे.

डोमखेड़ा गांव की आबादी क़रीब आठ सौ है जिसमें 30-35 परिवार दलितों के हैं और गांव में चौहानों की आबादी सबसे ज़्यादा है. जिस मंदिर में प्रवेश को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है, वह ओमप्रकाश के घर से महज़ कुछ ही दूरी पर है जबकि अभियुक्तों का घर वहां से कुछ ज़्यादा दूरी पर है.

तनाव की स्थिति

ओमप्रकाश ने 31 मई को हुए कथित विवाद के बाद पुलिस में शिकायत की थी कि उन लोगों को मंदिर में प्रवेश से रोका जा रहा है, लेकिन पुलिस ने उस शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया. इस अनदेखी पर हसनपुर के थानाध्यक्ष को लाइन हाज़िर कर दिया गया है.

हालांकि अमरोहा के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा, विकास की हत्या की वजह पैसों के लेन-देन को बताते हैं.

बीबीसी से बातचीत में एसपी विपिन ताड़ा कहते हैं, "जांच में सामने आया है कि ओमप्रकाश के लड़के ने पिछले साल आम का एक बाग़ मृतक के भाई से ठेके पर लिया था. उसमें कई लड़कों ने साथ में काम किया था, जिनमें अभियुक्त भी शामिल था. उसके पांच हज़ार रुपये अभी बकाया थे. उसी को लेकर विवाद चल रहा था. जिस अभियुक्त पर आरोप लगा रहे हैं, वह एक जून को ही गांव छोड़ चुका था. चार लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज हुई है. तीन की गिरफ़्तारी हो चुकी है. अपनी जान को ख़तरा बताने जैसी कोई शिकायत ओमप्रकाश ने नहीं की है."

dalit killed in Amroha

वहीं विकास की हत्या के बाद अभियुक्तों के घर पर सन्नाटा पसरा है. घर के तमाम पुरुषों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज होने से महिलाएं भी ख़ौफ़ में हैं. बीबीसी ने परिवार के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. बताया जा रहा है कि डर के मारे घर के पुरुष सदस्य कहीं दूसरी जगहों पर चले गए हैं.

गांव में अभी भी तनाव बना हुआ है और कई जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर काफ़ी पुराना है और आज तक कभी किसी को वहां जाने से नहीं रोका गया है. यहां तक कि ओमप्रकाश और दूसरे दलित परिवारों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मंदिर में सभी लोग अब तक बेख़ौफ़ जाते रहे हैं.

आख़िर 31 मई को ऐसा क्या हुआ कि विकास और उनके साथियों को मंदिर जाने से रोका गया, इस सवाल का जवाब गांव का कोई भी व्यक्ति नहीं देना चाहता है.

विवाद

dalit killed in Amroha

गांव के लोग बताते हैं कि दोनों पक्षों में इससे पहले भी कोई विवाद नहीं था बल्कि साथ में काम भी करते थे. जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगा है, पुलिस के अभिलेखों में उन पर अब तक किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल होने के प्रमाण नहीं हैं.

गांव के कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "इन लोगों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन गांव में छोटे-मोटे अपराधों में इनका नाम अक़्सर आता रहा है."

वहीं विकास की हत्या को राजनीतिक रंग देने की कोशिशें भी जारी हैं. एक ओर जहां सोशल मीडिया पर कुछ लोग मंदिर प्रवेश से इसे जोड़ते हुए इसकी निंदा कर रहे हैं, वहीं बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी इसे दलित उत्पीड़न बता रहे हैं.

भीम आर्मी से जुड़े प्रशांत आंबेडकर कहते हैं, "दलित अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा. जु़ल्म बंद नहीं हुआ और पीड़ितों को इंसाफ़ नहीं मिला तो दलित समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा. दलितों की लगातार हत्या और उनके उत्पीड़न की ख़बरें आ रही हैं."

राजनीति

पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय के कई लोगों की हत्या हुई है. ज़्यादातर मामले आपसी विवाद से जुड़े हैं लेकिन इन्हें जातीय संघर्ष से जोड़ने की भी कोशिशें हुई हैं.

मुरादाबाद मंडल में ही अब तक क़रीब आधा दर्जन दलितों की हत्याएं हो चुकी हैं. राज्य के आला अधिकारी इस बारे में पूछे जाने पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताते लेकिन अनाधिकारिक रूप से भी सिर्फ़ यही कहते हैं कि पुलिस जांच कर रही है, जो भी दोषी होंगे उन्हें सज़ा ज़रूर मिलेगी.

आठ जून को बिजनौर के हल्दौर गांव में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मारे गए नरदेव के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला जबकि अभियुक्त पक्ष का कहना है कि नरदेव की मौत आम के पेड़ से गिरने की वजह से हुई.

स्थानीय लोग इस हत्या के पीछे भूमि विवाद बता रहे हैं जबकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

हल्दौर क्षेत्र के लाडनपुरा निवासी नरदेव की सोमवार दोपहर आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिजनों ने गांव के कुछ लोगों और उनके रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था.

मृतक के परिजनों ने अभियुक्तों के घर में घुसकर तोड़-फोड़ भी की थी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गांव में पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की. हालांकि एहतियातन अभी भी गांव में पुलिस बल तैनात हैं.

बिजनौर के सीओ सिटी कुलदीप सिंह कहते हैं, "अभी जांच चल रही है. जांच से पहले कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. मृतक नरदेव पक्ष के ख़िलाफ़ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है जबकि मृतक के पुत्र मुनीष और पत्नी विमला देवी की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों पर ग़ैर इरादतन हत्या समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है."

राज्य पुलिस के एक आला अधिकारी नाम न छापने की शर्त पर कहते हैं कि हर हत्या को दलित-सवर्ण से जोड़ कर देखना ठीक नहीं है. कुछ जगहों पर आपसी लड़ाई को भी जातीय संघर्ष के रूप में दिखाने की कोशिश होती है जो ठीक नहीं है. जातीय संघर्ष तब समझा जाए जबकि विवाद में दो अलग-अलग पक्षों के कई लोग इसमें शामिल हों.

उत्तर प्रदेश में एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष और राज्य के पूर्वी डीजीपी डॉक्टर बृजलाल कहते हैं, "यूपी में योगी सरकार में दलित पूरी तरह सुरक्षित हैं. जहां कहीं भी उनके ख़िलाफ़ अन्याय होता है, तुरंत क़ानूनी कार्रवाई हो रही है. कुछ लोग इन मुद्दों को राजनीतिक रंग देने की कोशिश में रहते हैं लेकिन इससे उन्हें कोई लाभ मिलने वाला नहीं है."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
dalit killed in Amroha
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X