क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दलाई लामा बोले- हमारे पास सच्चाई की ताकत, चीनी कम्युनिस्टों के पास बंदूक की ताकत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बोध गया में हैं, वे यहां पर 14 दिनों तक रहेंगे। बोध गया में तिब्बती धर्मगुरु ने चीन को लेकर कहा कि सच्चाई की ताकत बंदूक की ताकत से मजबूत होती है। उनसे पूछा गया था कि चीन को वे क्या संदेश देना चाहते हैं। दलाई लामा ने कहा, 'चीन के कम्युनिस्टों के पास बंदूक की ताकत है और हमारे पास सच्चाई की ताकत है।'

dalai lamas message, Chinese communists have the power of gun,we have the power of truth

दलाई लामा ने आगे कहा कि लंबी लड़ाई में सच्चाई की ताकत बंदूक की ताकत से ज्यादा मजबूत होती है। तिब्बत में स्थानीय आबादी की बगावत को चीन द्वारा कुचलने के बाद दलाई लामा को 1959 में भारत में शरण लेनी पड़ी थी। दलाई लामा बोध गया में कड़ी सुरक्षा के बीच रह रहे हैं। उनकी सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

बोध गया में उनका भव्य स्वागत किया गया था। बोध गया में दलाई लामा के दौरे को देखते हुए सुरक्षा कारणों से महाबोधि मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी धर्मगुरु की वापसी तक रोक लगा दी गई है। दलाई लामा ने कहा कि चीन में बौद्ध धर्म के अनुयायियों की संख्या अधिक है और वहां के लोगों को भी ये महसूस होने लगा है कि जिस बौद्ध धर्म को हम मानते हैं, वह सत्य है।

उन्होंने कहा कि चीन के विश्वविद्यालयों में बौद्ध धर्म के स्कॉलर्स की संख्या बढ़ रही है, वहां अब परिस्थितियां बदल रही हैं। लामा ने कहा कि प्राचीन भारतीय ज्ञान बहुत उपयोगी है, अहिंसा और करुणा दुनिया को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत में इस ज्ञान को पुन: स्थापित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया को अहिंसा और करुणा को अपनाना चाहिए।

अमृता फडणवीस ने फिर साधा उद्धव ठाकरे पर निशाना, वीडियो ट्वीट कर उठाए शिवसेना नेतृत्व पर सवालअमृता फडणवीस ने फिर साधा उद्धव ठाकरे पर निशाना, वीडियो ट्वीट कर उठाए शिवसेना नेतृत्व पर सवाल

Comments
English summary
dalai lama's message, Chinese communists have the power of gun,we have the power of truth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X