क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रधानमंत्री मोदी को नहीं पता बेटों को खोने का दर्द, बोलीं शाहीन बाग वाली दादी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर 15 दिसंबर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन को करीब दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। प्रदर्शनकारियों बच्चे, बूढ़े, नौजवान और ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। सीएए के विरोध में बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया है, इन्हीं में से एक बिहार की रहने वाली 90 वर्षीय असमा खातून हैं जो अब 'शाहीन बाग वाली दादी' के नाम से मशहूर हो गई हैं। असमा खातून अब देश के अलग-अलग हिस्सों में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर हो रहे धरने में भाग लेती हैं।

कोलकाता में धरने पर बैठी हैं 'शाहीन बाग वाली दादी'

कोलकाता में धरने पर बैठी हैं 'शाहीन बाग वाली दादी'

असमा खातून अभी कोलकाता में हो रहे सीएए विरोध रैली में धरने पर बैठी हुई हैं, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी कभी अपने बच्चे को खोने का दर्द नहीं समझ सकते हैं। असमा खातून उर्फ 'शाहीन बाग वाली दादी' ने कोलकाता में प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने और किसी भी उकसावे को बढ़ावा न देने की अपील की है।

महात्मा गांधी के परपोते का मिला समर्थन

महात्मा गांधी के परपोते का मिला समर्थन

कोलकाता के शाहीन बाग कहे जाने वाले पार्क सर्कस मैदान में एक सीएए विरोधी रैली में प्रदर्शनकारियों के बीच बैठीं असमा खातून को महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी का भी समर्थन मिला। तुषार गांधी ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि यह लड़ाई एक-दो दिन की नहीं है बल्कि इसके लिए हमें वर्षों तक तैयार रहने की जरूरत है। दिल्ली में 'शाहीन बाग वाली दादी' के रूप में ख्याति अर्जित कर चुकीं असमा खातून ने पीएम मोदी के निजी जीवन पर निशाना साधा है।

दादी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

दादी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

पिछले 53 दिनों से सर्कस मैदान में धरने पर बैठीं असमा खातून ने कहा, अगर उनके अपने बच्चे हैं तो उन्होंने (पीएम मोदी) महसूस किया होगा कि अपने बच्चे को खोने पर कैसा लगता है? दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 42 के पार चली गई है। असमा खातून आगे कहती हैं कि शाहीन बाग में विरोध करने आई महिलाएं बिरयानी के लिए नहीं इकट्ठा हुई हैं, इस तरह की बातों से आंदोलन पर कोई प्रभाव भी नहीं पड़ेगा। बता दें कि कोलकाता के बीजेपी प्रमुख ने आरोप लगाया था कि प्रदर्शन कर रहे अनपढ़ पुरुष और महिलाएं शाहीन बाग और सर्कस मैदान में पैसे और बिरयानी के लिए आते हैं जो विदेशी रुपयों से खरीदी जाती है।

हम 20 नहीं 1 लाख लोग हैं: असमा खातून

हम 20 नहीं 1 लाख लोग हैं: असमा खातून

असमा खातून ने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे मिलने के लिए 20 प्रदर्शनकारियों को बुलाया है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम एक लाख हैं और मैं चाहती हूं कि अमित शाह हमने मिलने के लिए उस जगह का चुनाव करें जहां हम सभी एक साथ बैठ पाएं। इसी कार्यक्रम में तुषार गांधी ने सीएम ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि, हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमारी मुख्यमंक्षी ममता बनर्जी हैं। वह उन्हें भी कमजोर करने की कोशिश करेंगे लेकिन आपको ममता बनर्जी का समर्थन करना जारी रखना होगा।

यह भी पढ़ें: कश्मीर, पाक, सीएए.. डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

Comments
English summary
Dadi of Shaheen Bagh said Prime Minister Narendra Modi does not know the pain of losing son
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X