क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुशांत सिंह की मौत के बाद दबंग के डायरेक्टर ने सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए बड़े आरोप

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में परिवारवाद को लेकर बहस छिड़ गई है। कंगना रनौत से सबसे पहले सामने आकर इसके खिलाफ मुखर तौर पर अपनी आवाज बुलंद की, जिसके बाद उनकी बात का बड़ी संख्या में लोग समर्थन कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। ना सिर्फ कंगना बल्कि दबंग, युवा, बेशरम जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले फिल्म डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप ने भी अब इसके खिलाफ अपनी बात रखी है। यही नहीं अभिनव ने तो सोशल मीडिया पर बकायदा सलमान खान को बहिष्कार करने के लिए मुहिम छेड़ दी है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि सरकार सुशांत सिंह की आत्महत्या मामले की विस्तृत जांच करे। बता दें कि अभिनव कश्यप अनुराग कश्यप के भाई भी हैं।

इसे भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सुष्मिता सेन ने लिखी भावुक पोस्ट

Recommended Video

Sushant Singh की मौत के बाद Abhinav Kashyap ने Salman Khan और Family पर साधा निशाना | वनइंडिया हिंदी
किए बड़े खुलासे

किए बड़े खुलासे

अभिनव ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है जिसमे उन्होंने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक बड़ी समस्या को उजागर करती है, जिससे कई लोग जूझ रहे हैं। आखिर किस वजह से सुशांत आत्महत्या के लिए मजबूर हुए, मुझे डर है कि मीटू अभियान की तरह यह भी बॉलीवुड में एक बड़े अभियान की शुरुआत है। सुशांत की मौत यशराज फिल्म को कटघरे में खड़ा करती है, जिसने मुमकिन है कि सुशांत को इस कदम को उठाने के लिए मजबूर किया, लेकिन इसकी जांच एंजेंसियों को करनी है। ये लोग लोगों का करियर नहीं बनाते हैं, बल्कि लोगों की जिंदगी और करियर को बर्बाद करते हैं। मैंने खुद एक दशक तक इसे झेला है।

मेरे पीछे पड़ा सलमान खान का परिवार

मेरे पीछे पड़ा सलमान खान का परिवार

अभिनव ने अपने 10 साल के अनुभव के बारे में कहा कि जब मैंने दबंग फिल्म की तो उस वक्त से ही अरबाज खान मेरे पीछे पड़ गए और मैंने दबंग-2 से खुद को अलग कर लिया। मैंने खुद को दबंग से इसलिए अलग किया क्योंकि अरबाज, सुहैल और परिवार के साथ मिलकर मेरे करियर पर नियंत्रण करना चाहते थे, वो मुझे धमकाते थे। अरबाज ने मेरे दूसरे प्रोजेक्ट जोकि श्री अष्टविनायक के साथ था उसे छीना, जिसे मैंने पहले ही साइन कर लिया था। मैंने खुद कंपनी के हेड राज मेहता को को व्यक्तिगत रूप से फोन करके यह प्रोजेक्ट हासिल किया था। लेकिन अरबाज ने उन्हें धमकी दी और मुझे साइनिंग अमाउंट को वापस करना पड़ा। इसके बाद मैं वायाकॉम पिक्चर्स के पास गया, यहां भी इन लोगों ने वही किया, लेकिन इस बार यह काम सोहेल खान ने किया और वायाकॉम के सीईओ विक्रम मल्होत्रा को धमकी दी।

मुझे सालों तक प्रताड़ित किया गया

मुझे सालों तक प्रताड़ित किया गया

मेरे प्रोजेक्ट को यहां भी इन लोगों ने रुकवा दिया और मुझे साइनिंग फीस जोकि 7 करोड़ रुपए थी, उसे वापस करना पड़ा साथ ही 90 लाख रुपए का ब्याज भी देना पड़ा। लेकिन तब मुझे रिलायंस इंटरटेनमेंट ने मदद दी और उनके साथ मिलकर मैंने बेशरम फिल्म पर काम शुरू किया। लेकिन यहां भी सलमान खान और उनके परिवार ने अडंगा लगाया और मेरी फिल्म की रिलीज को को रोकने की कोशिश की। अपने पीआरओ के जरिए इन लोगों ने मेरी फिल्म की रिलीज से पहले इसको लेकर गलत प्रचार किया, जिसकी वजह से डिस्ट्रिब्यूटर डर गए और फिल्म को खरीदने से हिचकने लगे। रिलायंस इंडस्ट्री और मैं सक्षम थे कि इस फिल्म को रिलीज करा सके, लेकिन यह लड़ाई की महज एक शुरुआत थी। मेरे दुश्मनों ने मेरी ट्रोलिंग की, फिल्म के बॉक्सऑफिस पर आने तक इन लोगों ने इसके खिलाफ अभियान चलाया ताकि यह फिल्म फ्लॉप हो जाए, लेकिन पर्दे से हटने से पहले बेशरम ने 58 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। यह लड़ाई यहीं नहीं रुकी मेरी फिल्म के सैटेलाइट लॉन्च को भी इन लोगों ने रोकने की कोशिश की और अंत में फिल्म को बहुत ही कम कीमत पर सैटेलाइट लॉन्च के लिए दिया गया।

सलमान खान उनका परिवार चलाता है गैंग

सलमान खान उनका परिवार चलाता है गैंग

अगले कुछ सालों तक ऐसा ही चलता रहा, मेरे परिवार को रेप और जान से मारने की धमकियां मिलती रहीं। मैं मानसिक प्रताड़ना का सामना करता रहा। यही नहीं 2017 में मेरा परिवार बिखर गया, मेरा तलाक हो गया। मैंने सबूतों के साथ पुलिस से शिकायत की लेकिन मेरी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। मेरे दुश्मन चालाक, शातिर और धुर्त थे और उन्होंने हमेशा पीछे से हमला किया। 10 साल की अच्छी बात यह है कि अब मुझे अपने दुश्मनों के बारे में पता है। मेरे दुश्मन सलीम खान, सलमान खान, अरबाज खान और सोहैल खान हैं। इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं, लेकिन सलमान खान का परिवार इन सबका मुखिया है। ये लोग गलत तरीके, पैसे, रुतबे, राजनीतिक पहुंच, अंडरवर्ल्ड का इस्तेमाल करते हैं लोगों को डराने, धमकाने के लिए।

ऐसे फंसाया जाता है जाल में

ऐसे फंसाया जाता है जाल में

मैं इस बात को पुख्ता रूप से कह सकता हूं कि बॉलीवुड की सभी टैलेंट मैनेजर और टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी कलाकार की हत्या की एक बड़ी वजह हैं। ये लोग सफेदपोश दलाल हैं और हर कोई इसमे शामिल है। इन लोगों का मंत्र है, हमाम में सब नंगे और जो नंगे नहीं हैं, उनको नंगा करो क्योंकि अगर एक भी पकड़ा गया तो सब पकड़े जाएंगे। इन लोगों के काम करने का यही तरीका है। सबसे पहले आता है टैलेंट स्काउट, यानि कास्टिंग डायरेक्टर वगैरह। ये उसकी पहचान करते हैं जो मुंबई बिना कनेक्शन और प्रॉपर्टी के आता है। फिर उसे बॉलीवुड की पार्टी में मुफ्त में निमंत्रण मिलता है, रेस्टोरेंट लॉन्च में जाता है ताकि वह खुद सेलेब्रिटीज के सामने अपनी पहचान बना सके। यहां इन लोगों के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया जाता है, जिससे इनका मनोबल टूट जाता है और आत्मविश्वास बिखर जाता है।

ये लोग कलाकार के मनोबल को तोड़ते हैं

ये लोग कलाकार के मनोबल को तोड़ते हैं

एक बार जब कलाकार का मनोबल टूटता है तो इनका स्काउट आपके साथ कई वर्षों का कॉन्ट्रैक्ट करता है, आप पर दबाव डालता है कि आप इसे साइन करें। इसके बदले में वो आपको भरोसा देता है कि वह आपकी बड़े-बडे़ लोगों से रक्षा करेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इन कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने पर आपको भारी हर्जाना देना पड़ता है, कानूनी नोटिस मिलती है। लेकिन इन लोगों का स्काउट यह सुनिश्चित करता है कि मामूली धमकी से काम चल जाए और युवा टैलेंट उनके साथ जुड़ा रहे। ऐसे में प्रतिभावान कलाकार के पास इन लोगों के चंगुल में बंधे रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है। एक बार जब इनके जाल में कलाकार फंस जाता है तो वह अपनी हर तरह की स्वतंत्रता को खो देता है। फिर दूसरी एजेंसी मदद के लिए आती है, लेकिन वो भी अन्य एजेंसी की तरह होती है, लिहाजा कलाकार इस जाल में हमेशा फंसा रहता है।

वेश्यावृत्ति और आत्महत्या के लिए किया जाता है मजबूर

वेश्यावृत्ति और आत्महत्या के लिए किया जाता है मजबूर

यही नहीं टैलेंटेड एक्टर को तबतक परेशान किया जाता है जबतक वह पूरी तरह से टूट ना जाए या फिर आत्महत्या ना कर ले, या फिर वह वेश्यावृत्ति में ना चला जाए। जी हां, पुरुष कलाकार भी वेश्यावृत्ति में जाते हैं, स्कॉर्ट सर्विस देते हैं ताक अमीर और ताकतवर लोगों की यौन इच्छाओं की वह पूर्ती कर सके, ऐसा ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि कॉर्पोरेट और राजनीति में भी होता है। मेरा अनुभव इससे अलग नहीं है, मैंने भी यह शोषण इंडस्ट्री में सहा है।

मैं नहीं झुकूंगा

मैं नहीं झुकूंगा

अनुभव ने कहा कि दुर्भाग्यवश सुशांत ने आत्महत्या कर ली और अपने हथियार डाल दिए, लेकिन मैं इन लोगों के सामने झुकने से इनकार करता हूं, हद होती है बर्दाश्त की, अब लड़ने का समय है। यह कोई धमकी नहीं है, बल्कि खुली चुनौती है। सुशांत सिंह राजपूत अब नहीं रहा, लेकिन अब कोई और निर्षोद युवा खुद की जान नहीं लेगा। मुझे उम्मीद है कि अन्य इंडस्ट्री के कलाकार जो ये सब झेल रहे हैं, सामने आएंगे और सोशल मीडिया पर इसके बारे में खुलकर अपनी बात रखेंगे। इसके साथ ही अनुभव ने #metoo #BoycottSalmanKhan हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

Comments
English summary
Dabangg film director Abhinav Singh Kashyap exposes Salman Khan and his family after death of Sushant Singh Rajput.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X