क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डीके शिवकुमार ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, कहा- PM के संबोधन ने किसानों-उद्योगों को किया निराश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। पीएम मोदी के संबोधन को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार ने भाषण को निराश करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि, इस समय देश को उम्मीद थी कि पीएम मोदी किसी बड़े राहत पैकेज का ऐलान करेंगे। हालांकि कांग्रेस ने पीएम मोदी द्वारा बढ़ाए गए लॉकडाउन का समर्थन किया है।

D K Shivakumar says PM’s address disappointed farmers, industry
लॉकडाउन के विस्तार पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा कि, वायरस को नियंत्रित करने के लिए इसकी बहुत आवश्यकता थी। उन्होंने मंदी के दौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए कोई राहत पैकेज का ऐलान नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, हमें उम्मीद थी कि किसी पैकेज का ऐलान किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। विनिर्माण क्षेत्र, सेवा क्षेत्र, कृषि क्षेत्र और यहां तक कि चिकित्सा क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हैं। लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर बात नहीं की।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर लिखा, पीएम मोदी के भाषण से मुख्य बात ही नदारद थी। उन्होंने कहा, 'पीएम का शानदार संबोधन, उपदेश, बड़ी-बड़ी बातें, प्रेरणा....लेकिन सबकुछ खोखला! कोई वित्तीय पैकेज नहीं, कोई विवरण नहीं, कुछ ठोस नहीं। न तो गरीबों के लिए और न ही मिडल क्लास के लिए और न ही इंडस्ट्री या कारोबार के लिए। लॉकडाउन अच्छा है लेकिन यह अपने आप में काफी नहीं है। लोगों की आजीविका से जुड़े एक भी मुद्दे को नहीं छुआ।

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, कोरोना वायरस से लड़ने का देश का रोडमैप कहां है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व का मतलब यह नहीं है कि लोगों को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराया जाए बल्कि उसका मतलब यह है कि देश के लोगों के प्रति सरकार अपनी जवाबदेही के कर्तव्य को निभाए जाए, उन्होंने कहा, 'बहुत सारी बातें कही गईं। लेकिन कोरोना से लड़ने के लिए रोडमैप कहां है।

लॉकडाउन 2.0: उड्डयन मंत्रालय ने सभी उड़ानों को 3 मई तक के लिए किया निलंबितलॉकडाउन 2.0: उड्डयन मंत्रालय ने सभी उड़ानों को 3 मई तक के लिए किया निलंबित

Comments
English summary
DK Shivakumar says PM’s address disappointed farmers, industry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X