क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरब सागर में पैदा हुआ 'हिक्का' चक्रवात, गुजरात के कई इलाकों में बारिश की संभावना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अरब सागर में निम्नदाब बनने के चलते पैदा हुए 'हिक्का' चक्रवात कारण गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गुजरात के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि, खराब मौसम को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी है। राज्य में बारिश देने वाला मौसम सिस्टम अरब सागर पर निम्न दबाव के रूप में बना था। यह सिस्टम प्रभावी होते हुए चक्रवाती तूफान बन गया है।

अगले 12 घंटों में राज्य के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी

अगले 12 घंटों में राज्य के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी

आईएमडी ने बुलेटिन में कहा, हालांकि हिक्का गुजरात की ओर आने की संभावना नहीं है, लेकिन अगले 12 घंटों में राज्य के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी। रविवार की सुबह उत्तर-पूर्व और उससे सटे पूर्वी-मध्य अरब सागर के ऊपर बने निम्म दवाब के चलते चक्रवाती तूफान 'हिका 'पैदा हो गया था। स्काईमेट के मुताबिक, मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि तूफान के ओमान की तरफ जाने के बावजूद गुजरात में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

गुजरात के कई इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना

गुजरात के कई इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना

स्काइमेट के मुताबिक, कि तूफान हिक्का पश्चिमी दिशा में जाएगा। इसके बावजूद गुजरात पर अगले 24 से 48 घंटों तक हवाओं में नमी कम नहीं होगी जिससे राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है। चक्रवाती तूफान इस समय अरब सागर के उत्तर-पूर्वी और इससे सटे मध्य-पूर्वी भागों पर है। यह क्रमशः पश्चिमी दिशा में बढ़ता रहेगा। इसके आगे बढ़ने के कारण गुजरात को इसके प्रभावित करने का खतरा फिलहाल टल गया है।

26 से 28 के बीच अच्छी बारिश

26 से 28 के बीच अच्छी बारिश

6 सितंबर से गुजरात में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। 26 से 28 सितंबर के बीच गुजरात में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी। विशेष बारिश सौराष्ट्र और कच्छ में होगी। कच्छ क्षेत्र में कई दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई है। उम्मीद कर सकते हैं कि 26 से 28 के बीच यहाँ भी अच्छी बारिश होगी।

कॉलेज टीचर के सामने​ प्राइवेट पार्ट निकाल हस्तमैथुन करने लगा वो, टीचर ने फोटो खींच कर दी Tweetकॉलेज टीचर के सामने​ प्राइवेट पार्ट निकाल हस्तमैथुन करने लगा वो, टीचर ने फोटो खींच कर दी Tweet

Comments
English summary
Strong winds along the Gujarat coast are likely as a deep depression over the Arabian Sea has intensified into cyclonic storm 'Hikka', the India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X