क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cyclone Vayu : जानिए चक्रवात से निपटने के लिए क्या करें और क्या ना करें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'वायु' उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके बाद गुजरात में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है, इस वक्त गुजरात हाई अलर्ट पर है, इस चक्रवाती तूफान का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिलेगा इसलिए मुंबई में भी अलर्ट जारी किया गया है, इस तूफान के कारण तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है, राजकोट के कमिश्नर ने 13 और 14 जून को सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है, अमरेली कलेक्टर ने तूफान के मद्देनजर सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है और इसके मद्देनजर 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। सेना भी तैयारियों में जुटी हैं।

तूफान के दौरान क्या करें और क्या ना करें...

तूफान के दौरान क्या करें और क्या ना करें...

हालांकि सरकार और प्रशासन की पूरी कोशिश है कि तूफान के दौरान जान-माल का नुकसान ना हों लेकिन फिर भी हर इंसान को काफी सचेत रहने की जरूरत है और हर इंसान को अपना ख्याल खुद रखना चाहिए, तूफान के दौरान हर व्यक्ति को कुछ सावधानियां रखनी होती है।

आइए जानते हैं कि तूफान के दौरान क्या करें और क्या ना करें...

रखें सावधानियां

रखें सावधानियां

  • भारी बारिश और तूफान के समय घर के अंदर रहें।
  • बच्‍चों को घर के बाहर न जाने दें।
  • बच्‍चों को आसपास जमा पानी में खेलने न दें, इससे वो गंभीर रोगों की चपेट में आ सकते हैं।
  • बिजली के खंभों और झूलते हुए तारों से पूरी तरह से दूर रहें, इन तारों में करंट हो सकता है।
  • तूफान के समय घर में बिजली की सप्‍लाई को बंद कर दें।
  • अपनी इमरजेंसी लाइट और मोबाइल फोन को चार्ज रखें।
  • घर के अंदर पर्याप्‍त मात्रा में मोमबत्‍ती और माचिस रखें।

यह पढ़ें: Be Alert: पाकिस्तान से आ रहा है धूल भरा तूफान, दिल्ली-राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत को खतरा, अलर्ट जारी यह पढ़ें: Be Alert: पाकिस्तान से आ रहा है धूल भरा तूफान, दिल्ली-राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत को खतरा, अलर्ट जारी

बाहर निकलने से पहले मौसम का अपडेट जरूर लें

बाहर निकलने से पहले मौसम का अपडेट जरूर लें

  • खाने की सामग्री को पर्याप्त रखे।
  • कुछ जरूरी दवाईयां भी घर में रखें।
  • मौसम का अपडेट लेते रहें और धैर्य से काम लें।
  • तूफान के समय अपने खिड़की और दरवाजे बंद रखें।
  • संभव हो तो रेडियो और ट्रांजिस्‍टर सुनें इससे तूफान की ताजा जानकारी मिलेगी।
  • पानी उबालकर पीएं।

    अफवाओं पर ध्यान ना दें

    अफवाओं पर ध्यान ना दें

    • खाना पकाने की गैस को बंद रखें, इससे आग लगने का खतरा रहता है।
    • अगर आपको किसी भी तरह का खतरा घर में महसूस हो तो घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चलें जाएं।
    • जिन घरों को नुकसान पहुंचा है, उसमे न रहें।
    • तूफान के शांत होने तक समुद्र में न जाएं।
    • घर वालों के संपर्क में रहें।
    • अफवाओं पर ध्यान ना दें।

यह पढ़ें: Cyclone Vayu Live: कांदला बंदरगाह बंद , NDRF की 51 टीमें अलर्ट पर यह पढ़ें: Cyclone Vayu Live: कांदला बंदरगाह बंद , NDRF की 51 टीमें अलर्ट पर

Comments
English summary
The India Meteorological Department said today that Cyclone Vayu is now at 280km south-southwest of Mumbai,Gujarat is on alert after the severe cyclonic storm moves northwards. here What To Do And Donts During Storm
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X