क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cyclone Vayu : गुजरात को छुए बगैर गुजर गया चक्रवात ‘वायु’ लेकिन अभी अलर्ट जारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान 'वायु' आज दोपहर गुजरात के तट से नहीं टकराएगा ,पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा कि चक्रवात के अब तट से टकराने की आशंका नहीं है, यह केवल तट के किनारे से गुजरेगा लेकिन इसका प्रभाव दिखेगा और तेज हवा के साथ भारी बारिश होगी।, खतरा भले ही टल गया हो, लेकिन गुजरात सरकार स्थिति को गंभीर मान रही है, फिलहाल रद्द की गईं रेल और वायु यातायात सेवाओं को बहाल नहीं किया गया है।

यह पढ़ें: Cyclone Vayu : जानिए चक्रवात से निपटने के लिए क्या करें और क्या ना करेंयह पढ़ें: Cyclone Vayu : जानिए चक्रवात से निपटने के लिए क्या करें और क्या ना करें

Cyclone Vayu Live: हाई अलर्ट पर गुजरात, 24 घंटे बेहद अहम

पढ़ें लाइव अपडेट्स

Newest First Oldest First
7:14 AM, 14 Jun

तटवर्ती जिलों सौराष्ट्र और कच्छ के स्कूल एहतियात के तौर पर शुक्रवार को बंद रहेंगे।
8:02 PM, 13 Jun

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कहा है कि मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान वायु ओमान की ओर मुड़ गया है। इसके बावजूद एहतियात रखी जाएगी। कल सभी स्कूल बंद रहेंगे और अगले 24 घंटे प्रशासन भी हाई अलर्ट पर रहेगा।
4:59 PM, 13 Jun

चक्रवाती तूफान 'वायु' का असर प्रदेश पर दिख रहा है, राज्य के कई स्थानों से आंधी-बारिश की खबर है।
4:21 PM, 13 Jun

गुजरात

एनडीआरएफ ने शियालभेट गांव से एक गर्भवती महिला को बचाया जिन्हें प्री-डिलेवरी का जरूरत थी।
3:17 PM, 13 Jun

नई दिल्ली

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चक्रवात की तैयारियों को लेकर नेवी और कोस्ट गार्ड की तौयारियों का जायजा लिया है।
3:17 PM, 13 Jun

बीश्केक

पीएम मोदी ने गुजरात में चक्रवात वायु के दौरान चल रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
3:17 PM, 13 Jun

नई दिल्ली

बीश्केक पुहंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से फोन पर बात की।
1:49 PM, 13 Jun

पहले कहा जा रहा था कि चक्रवात वायु का असर पूरे राज्य में दिख सकता है लेकिन अब वायु की दिशा बदल गई है. इस वजह से खतरा अब सिर्फ तटीय इलाकों में ही है।
1:09 PM, 13 Jun

वायु चक्रवात

गुजरात तट पर चक्रवात की चेतावनी: ऑरेंज संदेश
12:42 PM, 13 Jun

सोमनाथ मंदिर

आज भी सोमनाथ मंदिर खुला हुआ है, सुबह की आरती भी हुई है और अलर्ट के बावजूद यहां लोग दर्शन करने के लिए यहां आए।
12:41 PM, 13 Jun

गुजरात

'वायु' के कारण पश्चिम रेलवे ने गुजरात की 70 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया है जबकि, 28 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं।
12:06 PM, 13 Jun

वलसाड़ से ताजा तस्वीरें

समुद्र की लहरों में काफी तेज उछाल। तेज हवाओं का दौर शुरू।
12:05 PM, 13 Jun

गुजरात

जिन 6 लोगों की मौत की बात की जा रही है उनकी मौत चक्रवात नहीं बल्कि मॉनसून के कारण हुई: पंकज कुमार
12:05 PM, 13 Jun

गुजरात सरकार

अबतक वायु चक्रवात के कारण किसी के घायल होने का या मारे जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है-पंकज कुमार एडिशनल सेक्रटरी, कर विभाग, गुजरात सरकार
11:11 AM, 13 Jun

गुजरात

गुजरात सरकार के कर विभाग के मुख्य सचिव पंकज कुमार ने कहा कि सभी तैयारियों के इंतजाम पुख्ता हैं। शेल्टर होम में रहने वाले लोग फिलहाल वहीं रहेंगे, लोगों को अभी सुरक्षित स्थानों पर रहने की जरूरत है
10:14 AM, 13 Jun

400 उड़ानों पर असर

वायु चक्रवात के चलते मुंबई में 400 उड़ानों पर असर पड़ा।खराब मौसम की वजह बुधवार को मुंबई से टेकऑफ करने वाली 194 और लैंड करने वाली 192 फ्लाइट्स में देरी हुई और 2 फ्लाइट्स का रूट डाइवर्ट किया गया।
10:09 AM, 13 Jun

गुजरात

आज दोपहर बेहद खतरनाक चक्रवात तूफान वायु सौराष्ट्र तट के करीब से गुजरेगा जिस दौरान हवा की स्पीड 135-160 किमी प्रति घंटे होगी।
10:08 AM, 13 Jun

महाराष्ट्र

कोंकण क्षेत्र के सभी बीच (beaches) को वायु चक्रवात के चलते जनता के लिए बंद कर दिया गया है।
9:31 AM, 13 Jun

वायु चक्रवात की वजह से मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट है, बताया जा रहा है कि मुंबई में करीब 3.83 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं।
8:52 AM, 13 Jun

प्रशासन ने तैयार कर रखे हैं खाने के पैकेट

चक्रवात वायु के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने खाने के पैकेट भी तैयार किए हुए हैं, जिसे जरुरतमंदों को दिया जा सके।
8:51 AM, 13 Jun

भारतीय मौसम विभाग

भारतीय मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने कहा है कि गुजरात के तट से नहीं टकराएगा वायु चक्रवात। यह चक्रवात वेरावल, पोरबंदर, द्वारका के पास से गुजरेगा जिससे इन इलाकों में भारी आंधी और बारिश होगी।
8:24 AM, 13 Jun

मौसम विभाग

तूफान अभी वेरावल के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र से 130 किलोमीटर और पोरबंदर के दक्षिण से 180 किलोमीटर दूर है। यह आज दोपहर बाद सौराष्ट्र के तट से टकरा सकता है। इस दौरान इसकी रफ्तार प्रति घंटे 135-145 किलोमीटर की हो सकती है।
8:23 AM, 13 Jun

महाराष्ट्र

वायु चक्रवात के चलते अरब सागर में 12-13 जून से ही हाई टाइड्स देखने को मिल रही हैं। सभी बीच आम जनता के लिए बंद कर दिए गए हैं।
8:05 AM, 13 Jun

हिमाचल प्रदेश

सोलन के पास भूस्खलन की वजह से चंडीगढ़-शिमला हाइवे बंद
7:34 AM, 13 Jun

रेलवे की तीन स्पेशल ट्रेनों से राजकोट डिविजन, भावनगर डिविजन एवं वीरवाल के तटीय इलाके से लोगों को बाहर निकाला गया है।
7:34 AM, 13 Jun

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय लगातार राज्य सरकार और केंद्रशासित प्रदेश एवं केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है।
7:04 AM, 13 Jun

गुजरात

एनडीआरएफ का हेल्पलाइन नंबर- 91-9711077372 है. इसके अलावा चक्रवात वायु प्रभावित जिलों के हेल्पलाइन इस प्रकार हैं.जामनगर कंट्रोल रूम नंबर: 0288-2553404द्वारका कंट्रोल रूम नंबर: 02833-232125
7:04 AM, 13 Jun

गुजरात

चक्रवाती तूफान वायु के दौरान लोगों की मदद करने के लिए जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
7:56 PM, 12 Jun

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पोरबंदर और दीव के बीच तूफान वायु के खतरे को देखते हुए मैं लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं। मंत्रालय, तमाम एजेंसियों के साथ निरंतर संपर्क में है। NDRF की 52 टीमों स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
6:49 PM, 12 Jun

अमरेली में एनडीआरएफ की टीम ने जाफराबाद पोस्ट के पास लोगों को कल लैंडफॉल के खतरे से आगाह किया है।
READ MORE

Comments
English summary
A red alert has been issued for Cyclone Vayu which is likely to hit Gujarat coast on June 13. Government rescue agencies will be evacuating over 3 lakh people from Gujarat and Diu in light of the Very Severe Cyclone Vayu. Here is Live Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X