क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cyclone Nisarga: जानिए क्या होता है लैंडफॉल, क्यों है ये इतना महत्वपूर्ण?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' ने महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है, अलीबाग में तीन घंटे के लैंडफॉल के बाद इसका रूख देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की ओर है, मौसम विभाग के मुताबिक,मुंबई में अभी 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, समुद्र में लगातार ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं, मुंबई के शहरी इलाके में भी तेज हवाओं का असर दिखना शुरू हो गया है, यहां कई जगह पेड़ गिर गए हैं तो कुछ जगह टीन शेड हवा में उड़ते हुए दिखाई पड़े हैं।

Recommended Video

Cyclone Nisarga : Maharashtra में Landfall के दौरान उखड़ गए बड़े-बड़े पेड़ | Mumbai | वनइंडिया हिंदी
जानिए क्या होता है लैंडफॉल?

जानिए क्या होता है लैंडफॉल?

दरअसल लैंडफॉल या भूस्खलन एक भूवैज्ञानिक घटना है, धरातली हलचलों जैसे पत्थर खिसकना या गिरना, पथरीली मिटटी का बहाव, इत्यादि इसके अंतर्गत आते है, भू-स्खलन कई प्रकार के हो सकते हैं और इसमें चट्टान के छोटे-छोटे पत्थरों के गिरने से लेकर बहुत अधिक मात्रा में चट्टान के टुकड़े और मिटटी का बहाव शामिल हो सकता है और इसका विस्तार कई किलोमीटर की दूरी तक हो सकता है, चक्रवात, भारी बारिश, बाढ़ या भूकंप के आने से भूस्खलन होता है।

यह पढ़ें: Cyclone Nisarga: अनुपम खेर का Tweet- हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है?यह पढ़ें: Cyclone Nisarga: अनुपम खेर का Tweet- हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है?

लैंडफॉल के वक्त क्या न करें

लैंडफॉल के वक्त क्या न करें

  • ढलान वाली घाटियों में ज्यादा समय मत बिताएं।
  • जिन इलाकों में भूस्खलन का खतरा है, वहां निर्माण कार्य कतई मत करें।
  • भूस्खलन के वक्त रोने की जरूरत नहीं और ऊहापोह में ऊर्जा को नष्ट मत करें।
  • किसी पदार्थ, या बिजली के उपकरणों को हाथ मत लगाएं।
लैंडफॉल के वक्त क्या करें

लैंडफॉल के वक्त क्या करें

  • मौसम की जानकारी से हमेशा अपडेट रहें।
  • रेडियो, टीवी या इंटरनेट से मौसम की जानकारी प्राप्‍त करें और उसी के आधार पर ही पहाड़ों की सैर करने की योजना बनायें।
  • ऐसे इलाके जहां भूस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं, ऐसे स्थानों से दूरी बनाये रखें।
  • घर के आस-पास के नाले-नालियों को साफ रखें, नियमित रूप से चेक करते रहें कि नालों में पत्ते, कूड़ा या पत्थरों का ढेर तो नहीं फंसा है।
  • घर के आस-पास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें क्योंकि पेड़ की जड़ें मिट्टी को पकड़ कर रखती हैं।
  • ऐसी जगह की पहचान कर लें जहां पर चट्टान के टूटने का खतरा हो, उससे दूर रहें।
  • अगर आपको भूस्खलन के होने का जरा भी आभास हो, तो तुरंत जिला प्रशासन को सूचना दें।
  • अगर आपको पेड़ या चट्टान के टूटने, चिटकने आदि की आवाज सुनायी दे, तो तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें।
  • अगर आप भूस्खलन के बीच फंस गये हैं, तो जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर जाने के प्रयास करें।
  • बेहतर होगा अगर आपलोग अपने परिवार के साथ रहें, अकेले नहीं।
  • आपको यह सीखना चाहिये कि आपदा के वक्त हेलीकॉप्टर या बचाव दल से संपर्क कैसे साधते हैं।
मोबाइल सेवाएं बाधित

मोबाइल सेवाएं बाधित

मालूम हो कि चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' की वजह से मुंबई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट को शाम 7 बजे तक के लिए बंद किया गया है, तो वहीं महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कुछ इलाकों में निसर्ग चक्रवात की वजह मोबाइल सेवाएं बाधित हुई हैं।

यह पढ़ें: Cyclone Nisarga: बीएमसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, बताया क्या करें और क्या नहींयह पढ़ें: Cyclone Nisarga: बीएमसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, बताया क्या करें और क्या नहीं

Comments
English summary
IMD said that Nisarga will weaken into a cyclonic storm by late evening and by tonight it will weaken into a deep depression, here is real meaning of Landfall and read Do and Dont dutring Landfall.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X