क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Nisarga Cyclone: लैंडिंग करते हुए मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर पानी में फिसला विमान, देखें वीडियो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान निसर्ग बुधवार को महाराष्ट्र के समुद्री तट पर टकराया है। इसके चलते कई शहरों में कल से ही तेज बारिश हो रही है और हवाएं चल रही हैं। मुंबई में तूफान के चलते लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे मुंबई एयरपोर्ट पर भी पानी भरा हुआ है। इसके चलते बुधवार को एक हादसा भी हो सकता था। एक कारगो विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया, प्लेन रनवे रनवे पर ही झटके से घूम गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Recommended Video

Cyclone Nisarga : Mumbai Airport पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला Plane, VIDEO | वनइंडिया हिंदी
वीडियो में फिसलता दिख रहा है विमान

वीडियो में फिसलता दिख रहा है विमान

विमान का जो वीडियो सामने आया है। उसमें देखा जा सकता है कि विमान लैंडिंग के वक्त फिसला है। जहाज मालवाहक कंपनी फेडेक्स का ये विमान बेंगलुरु से मुंबई आया था। मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिग हुई। रनवे पर विमान जब रुकने की कोशिश कर रहा थ तो पानी भरा होने के कारण प्लेन ही फिसल गया। इस दौरान प्लेन गूम गया, उसका मुंह पूरा मुड़ गया। हालांकि प्लेन रनवे पर ही घूमकर रुक गया, नीचे नहीं गया।

घटना में कोई नुकसान नहीं

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया है कि विमान फिसल जरूर गया था लेकिन इससे किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। बाद में हवाई जहाज को रनवे से हटा दिया गया। शाम 6 बजे एयरपोर्ट ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है। निसर्ग चक्रवात के खतरे को देखते हुए बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने वाली और यहां ये उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट रद्द कर दी गई थीं।

 महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से गुजरा निसर्ग

महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से गुजरा निसर्ग

चक्रवाती तूफान निसर्ग बुधवार को महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराकर गुजरा। मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टकराया। जिससे मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए। मुंबई के अलावा ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। पालघर के अलीबाग इलाके में चक्रवात के बाद कई बड़े पेड़ जड़ समेत उखड़ गए। इससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। एनडीआरएफ और राहत बचाव में लगी टीमें पेड़ों की कटाई और सड़कों की सफाई का काम कर रही हैं।

Cyclone Nisarga: जानिए क्या होता है लैंडफॉल, क्यों है ये इतना महत्वपूर्ण?

Comments
English summary
cyclone nisarga maharashtra flight skids off runway while landing mumbai airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X