क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cyclone Nisarga: अगले 24 घंटों में इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, हवा की रफ्तार 100 km/h

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान के तबाही मचाने के बाद अब उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों पर चक्रवात 'निसर्ग' के टकराने के खतरा बढ़ता जा रहा है। भारती मौसम विभाग ने चक्रवात के लेकर जारी किए गए अलर्ट में कहा कि 'निसर्ग' ने भयानक रूप धारण कर लिया है और यह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आईएमडी पुणे के विशेषज्ञ डॉ अनुपम कश्यपी ने तूफान के चलते महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है।

कई राज्यों में अलर्ट जारी

कई राज्यों में अलर्ट जारी

पश्चिम भारत में चक्रवात 'निसर्ग' को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि ये तूफान महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर और दमन के बीच 3 जून को दस्तक देगा। अलर्ट के बाद महाराष्ट्र सरकार ने जरूर कदम उठाते हुए लोगों को समुद्री तटों से दूर रहने की सलाह दी है और कई इलाकों को खाली कराया गया है। राज्य के छह जिलों पालघर, ठाणे, रायगढ़, धुलिया, नंदुरबार और नाशिक के लिए खतरे की चेतावनी जारी की गई है।

Recommended Video

Weather Update : Cyclone Nisarga ने दी दस्तक, महाराष्ट्र और गुजरात में रेड अलर्ट | वनइंडिया हिंदी
इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी पुणे के विशेषज्ञ डॉ अनुपम कश्यपी ने मंगलवार को बताया कि साइक्लोन निसर्ग के बुधवार को अलीबाग के पास लैंडफॉल बनाने की संभावना। लैंडफॉल के समय, हवा की गति 100 किमी प्रति घंटा होने की उम्मीद है। तूफान और तेज हवाओं के चलते राज्य के कई इलाकों में दिन में अंधेरा छा सकता है। काले बादलों के साथ आकाशीय बीजली भी चमकने की आशंका है। इसके साथ ही अगले 24 घंटों में महाराष्ट्र के पालघर, पुणे, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, धुले और नंदुरबार, नाशिक में कल भारी वर्षा होने की संभावना है।

तीव्र गति से चलेगी हवाएं

तीव्र गति से चलेगी हवाएं

आईएमडी के मुताबिक जब चक्रवात मुंबई के तट से टकराएगा तो उस समय हवा की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। इस वजह से मुंबई के समुद्री तटों पर चक्रवात के भायनक परिणाम देखने की आंशका जताई गई है। हालांकि इस दौरान राज्य के कई इलाकों में इस दौरान 60 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

NDRF की 10 टीमें तैनात

गुजरात और महाराष्ट्र में निसर्ग चक्रवात के अलर्ट के बीच गोवा में भी बारिश शुरू हो गई है। तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश जारी रहने का अनुमान मौसम विभाग का है। मंगलवार दोपहर को तैयारियों की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि चक्रवात के कारण उपजी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दक्षिणी गुजरात के पांच जिलों- सूरत, भरुच, नवसारी, वलसाड और दांग और सौराष्ट्र के भावनगर और अमरेली जिले में NDRF की 10 टीमें तैनात की गई हैं।

चक्रवात को कैसै मिला 'निसर्ग' नाम?

चक्रवात को कैसै मिला 'निसर्ग' नाम?

जैसा कि आपको पता है कि विश्‍व मौसम संगठन के 13 सदस्य देश बारी-बारी से तूफानों का नाम रखते हैं तो इस बार इस चक्रवात का नाम बांग्लादेश ने दिया है, जिसे कि कुछ लोग हिंदी में 'चक्रवात निसारगा' या 'चक्रवात निसर्ग' लिख रहे हैं लेकिन अंग्रेजी में एक ही शब्द है Nisarga, जिसका अर्थ बांग्ला भाषा में 'प्रकृति' होता है, मालूम हो कि विश्‍व मौसम संगठन के 13 सदस्य देशों में बांग्लादेश, भारत, ईरान, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, यूएई और यमन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Cyclone Nisarga Live: तेजी से बढ़ा रहा है तूफान निसर्ग, गुजरात, महाराष्ट्र में लोगों को निकालने का काम जारी

Comments
English summary
Cyclone Nisarga Heavy rain alert in these areas in the next 24 hours wind speed 100 KM per hr
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X