क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cyclone Nisarga: बीएमसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, बताया क्या करें और क्या नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि चक्रवात 'निसर्ग' ने भयानक रूप धारण कर लिया है और यह आज तीन बजे के आस-पास उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों के पास से गुजरने वाला है, चक्रवात का असर राज्यों पर दिखने भी लगा है, इस वक्त महाराष्ट्र समेत कोंकण इलाके में भारी बारिश हो रही है, आईएमडी ने महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और साउथ गुजरात में रेड अलर्ट जारी किया हुआ है तो इसी बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से नागरिकों को क्या करें और क्या न करें,की सूची जारी की गई है, साथ ही बीएमसी ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

ये है हेल्पलाइन नंबर

ये है हेल्पलाइन नंबर

अगर मुंबईवासियों को चक्रवात से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो उन्हें 1916 डायल करना होगा फिर 4 दबाना होगा।

क्या ना करें

  • लोग अफवाह न फैलाएं।
  • चक्रवाती तूफान के दौरान लोग कोई बाइक या अन्य वाहन न चलाएं।
  • ऐसी बिल्डिंगें जो जर्जर हैं, लोग उससे दूरी बनाकर रखें. जो लोग घायल हैं, वे कहीं भी न जाएं।
  • घरों में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखें,अगर हों तो उन्हें साफ कर दें।

यह पढ़ें:जानिए क्या होता है Nisarga का मतलब, 1891 के बाद पहली बार महाराष्ट्र में हुई ये खास बातयह पढ़ें:जानिए क्या होता है Nisarga का मतलब, 1891 के बाद पहली बार महाराष्ट्र में हुई ये खास बात

क्या करें

  • तूफान के वक्त सभी गैरजरूरी बिजली के उपकरणों को बंद कर दें।
  • पानी और खाने-पीने का समुचित प्रबंध कर लें।
  • बिना जरूरत बाहर ना निकलें।
  • जो लोग घायल हों या फंसे हों उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करें, उन्हें मेडिकल हेल्प दें।
  • दरवाजे-खिड़कियों से दूर रहें।
  • बिना जरूरत घर से बाहर ना निकलें।
  • पेड़ या शॉपिंग मॉल से दूर रहें।
  • अगर कार में हो तो म्यूजिक और एसी बंद कर दें।
  • मोबाइल पर आ रहे निर्देशों का पालन करें।

तूफान से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है...

तूफान से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है...

तूफान से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है तो वहीं मुंबई टर्मिनल से रवाना होने वाली 5 ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया है, जबकि 2 ट्रेनें जो मुंबई टर्मिनल पर आने वाली थीं तो वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने तीन फ्लाइट को छोड़कर आज मुंबई से अपनी आने-जाने वाली 17 फ्लाइट रद्द कर दी हैं।

महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में रेड अलर्ट

महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में रेड अलर्ट

तो वहीं केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने आज लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है, साथ ही महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और साउथ गुजरात के तटीय इलाकों में मछुआरों से भी समुद्र में न जाने को कहा गया है, बता दें तूफान की वजह से महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में रेड अलर्ट जारी है, चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर दिखना शुरू हो गया है। महाराष्ट्र के उत्तरी रत्नागिरी इलाके में इस समय तेज हवाएं चल रही हैं।

यह पढ़ें: J&K: उग्र भीड़ ने नहीं करने दिया कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार, अधजली लाश लेकर भागे घरवालेयह पढ़ें: J&K: उग्र भीड़ ने नहीं करने दिया कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार, अधजली लाश लेकर भागे घरवाले

Comments
English summary
The Brihanmumbai Municipal Corporation issued a list of dos and don’ts for citizens and Helplines Numbers, because of Cyclone Nisarga.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X