क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cyclone Nisarga: महाराष्ट्र-गुजरात के तटीय इलाकों में हुई बारिश, मुंबई में Red Alert

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट से जूझ रहे गुजरात और महाराष्ट्र पर अब चक्रवात 'निसर्ग' का खतरा मंडरा रहा है, भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अरब सागर में बना डिप्रेशन आज दोपहर तक डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा और ईस्ट सेंट्रल अरब सागर में अगले 12 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा, भयानक 'चक्रवात 'निसर्ग'का असर दिखना शुरू भी हो चुका है, कल गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई है, आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि चक्रवाती तूफान 3 जून की शाम में उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तट से टकरा सकता है, इसके टकराने के साथ ही उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका है, जिसके लिए मुंबई समेत दोनों राज्यों में Red Alert जारी किया गया है।

Recommended Video

Nisarga Cyclone का खतरा, Mumbai-Gujarat-Daman के तटीय इलाकों में Red alert | वनइंडिया हिंदी
महाराष्ट्र-गुजरात के तटीय इलाकों में हुई बारिश

महाराष्ट्र-गुजरात के तटीय इलाकों में हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, ईस्ट सेन्ट्रल अरब सागर पर बना डिप्रेशन 14.4 ° उत्तरी अक्षांश और 71.2 ° पूर्वी देशांतर पर पंजिम से लगभग 300 किमी दक्षिण-पश्चिम में, मुंबई से 550 किमी दक्षिण पश्चिम और सूरत से 770 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित है।

'समुद्र में 4 जून तक स्थिति अत्यंत खराब हो सकती है'

आईएमडी ने आशंका जताई है कि समुद्र में 4 जून तक स्थिति काफी विकट हो सकती है,इस दौरान 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा की गति बढ़कर 110 किलोमीटर भी हो सकती है, इस चक्रवात का असर मुंबई पर सबसे ज्यादा पड़ने वाला है और इसी वजह से मुंबई महानगरपालिका के कंट्रोल रूम में पर्याप्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह पढें: आज यूपी-दिल्ली और हरियाणा में आंधी-पानी के आसार, IMD ने जारी किया अलर्टयह पढें: आज यूपी-दिल्ली और हरियाणा में आंधी-पानी के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर

भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर

जबकि भारतीय नौसेना, इंडियन कोस्ट गार्ड, मुंबई फायर ब्रिगेड सहित एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है, विभाग ने 4 जून तक एहतियातन मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका है और आम लोगों से भी अपील की गई है कि वो अपने स्तर से हर संभव सावधानी बरतें और बिना जरूरत घर से बाहर ना निकलें और प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें।

गृहमंत्री ने की मीटिंग

चक्रवात 'निसर्ग' के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अफसरों के साथ बैठक की थी, जिसमें बताया गया कि एनडीआरएफ की 10 टीमें महाराष्ट्र में तैनात की गई हैं। इनमें 3 मुंबई में और 2 पालघर में हैं। ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में एक-एक टीम है। वहीं दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में एक-एक टीम तैनात की गई है। गुजरात राज्य में एनडीआरएफ की 11 टीमें तैनात की गई हैं।

मुंबई के इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

मुंबई के इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी के मुताबिक 3 जून को नार्थ महाराष्ट्र और साउथ गुजरात तटों से इस चक्रवात के टकराने की संभावना है, जिससे मुंबई समेत ठाणे, पनवेल, कल्याण-डोम्बिवली, मीरा-भयंदर, वसई-विरार, उल्हासनगर, बदलापुर और अंबरनाथ जैसे शहर प्रभावित हो सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोना से जूझ रही मुंबई के लिए ये खबर काफी परेशान करने वाली है। विभाग के मुताबिक यह तूफान तीन जून की शाम को उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को पार करेगा, जिससे इन क्षेत्रों में भारी बारिश संभव है।

यह पढ़ें: वाजिद के निधन के बाद वायरल हुआ ये Video, अस्पताल के बेड पर सलमान का ही गाना गाते दिखेयह पढ़ें: वाजिद के निधन के बाद वायरल हुआ ये Video, अस्पताल के बेड पर सलमान का ही गाना गाते दिखे

Comments
English summary
Cyclone Nisarga Become Dangerous, Mumbai On Red Alert, Heavy Rain Expected in Maharashtra, Gujarat says IMD, Here is latest Updats.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X