क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निसर्ग साइक्लोन की वजह से महाराष्ट्र के रायगढ़ में कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बाधित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र सहित पश्चिम भारत इस समय निसर्ग साइक्लोन से जूझ रहा है। पहले से ही महाराष्ट्र की कोरोना वायरस ने पूरी तरह से कमर तोड़ रखी है, ऐसे में यह साइक्लोन प्रदेश के लोगों के लिए और भी बड़ा संकट लेकर आया है। इस साइक्लोन की वजह से प्रदेश की तमाम सेवाएं बाधित हैं। रायगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में मोबाइल नेटवर्क की सेवाएं बाधित हैं। यहां की डीएम निधि चौधरी ने बताया कि रायगढ़ में साइक्लोन की वजह से कुछ इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की सेवाएं बाधित हैं।

Recommended Video

Cyclone Nisarga: Maharashtra में कमजोर पड़ा, Gujarat की ओर बढ़ा खतरा, NDRF alert | वनइंडिया हिंदी
cyclone

बता दें कि पश्चिम भारत के महाराष्ट्र और गुजरात के तटों की ओर तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान निसर्ग ने अपना रास्ता बदल लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को अपने पूर्वानुमान में बदलाव करते हुए कहा कि चक्रवात निसर्ग अब मुंबई से 100 किलोमीटर दूर अलीबाग में तट से टकराएगा। बता दें कि इससे पहले आईएमडी ने कहा था कि चक्रवात निसर्ग के दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच अलीबाग के काफी करीब होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि चक्रवात निसर्ग के तट से टकराने पर भयानक परिणाम हो सकते हैं। तूफान लगभग 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लैंडफॉल करेगा। तूफान के अलीबाग के दक्षिण में लैंडफॉल करने की संभावना ज्यादा है।

रायगढ़, मुंबई, ठाणे और पड़ोसी क्षेत्रों में व्यापक क्षति की उम्मीद की जा सकती है। सुनीता देवी ने बताया कि तूफान तूफान की 'आंख' के रूप में जाना जाने वाला तूफान का मध्य भाग का व्यास पिछले एक घंटे में कम हो गया है, वर्तमान में लगभग 65 किमी है। हवा की गति भी 85-95 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 90-100 किमी प्रति घंटा हो गई है और इसके 110 किमी प्रति घंटे तक बढ़ने की संभावना है। जैसे-जैसे तूफान और करीब आएगा हवा की रफ्तार बढ़ कर 120 किमी प्रति घंटा हो जाएगी। तूफान को और भयानक बनाने में समुद्री सतह का तापमान और कम दबाव की हवा मदद कर रही है।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: महाराष्ट्र में 100KM प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं, पत्तों की तरह उड़े मकान के छतइसे भी पढ़ें- VIDEO: महाराष्ट्र में 100KM प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं, पत्तों की तरह उड़े मकान के छत

English summary
Cyclone Nisarg: Internet services disrupted in some parts of Raigad district.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X