क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'Fani' के लेकर दक्षिण भारत में Red अलर्ट जारी, उत्तर भारत में लोग गर्मी से परेशान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान 'फानी' की आशंका के चलते 30 अप्रैल और एक मई को जहां रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, सौराष्ट्र, कच्छ, बिहार, प. बंगाल, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र, रायलसीमा, केरल, कर्नाटक, विदर्भ, मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में दिन के तापमान में शनिवार को 1-3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई और आने वाले दिनों में पारा बढ़ेगा ही, लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

 'फानी' अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान की शक्ल ले सकता है

'फानी' अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान की शक्ल ले सकता है

मौसम विभाग ने बताया कि 'फानी' अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान की शक्ल ले सकता है। इसके मद्देनजर केरल के कुछ इलाकों में 29 और 30 अप्रैल में भारी बारिश और तमिलनाडु और आंध्र के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की आशंका है।

मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह

इस तूफान का नाम 'फानी' बांग्लादेश के कहने पर रखा गया है। इसके चलते श्रीलंका, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के तटों के पास मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है।

यह पढ़ें: एक मई को पाक लौटेंगे परवेज मुशर्रफ,चल रहा है देशद्रोह का केसयह पढ़ें: एक मई को पाक लौटेंगे परवेज मुशर्रफ,चल रहा है देशद्रोह का केस

उत्तर भारत में जारी है गर्मी है तांडव

उत्तर भारत में जारी है गर्मी है तांडव

तो वहीं मौसम विभाग के सफदरजंग स्थित केन्द्र में अधिकतम पारा 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं पालम में यह पारा 43 के पार हो गया। मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कुछ दिनों तक लू चलने की आशंका है। वहीं स्काईमेट के मुताबिक आज उत्‍तर पूर्वीय भारत में गर्मी ही लोगों को तंग करेंगी और लोगों को पसीने और गर्मी की चुभन से राहत नहीं मिलने वाली है।

मॉनसून सामान्य के करीब रहेगा

मॉनसून सामान्य के करीब रहेगा

मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इस साल मॉनसून सामान्य के करीब रहेगा। IMD (मौसम विभाग) ने अलनीनो को लेकर दुनिया भर की एजेंसियों की आशंकाओं को खारिज कर दिया है, उसने कहा है कि मॉनसून सीजन में देश में लंबी अवधि के औसत की 96 फीसदी बारिश संभव है। इसके पहले आशंका थी कि अलनीनो की वजह से मॉनसून पर असर पड़ सकता है। मौसम विभाग मॉनसून का अगला अपडेट जून के पहले हफ्ते में देगा, विभाग ने लोगों को अपने सेहत का ख्याल रखने को खुद कहा है।

यहां क्लिक करें और पढ़ें: लोकसभा चुनाव का विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
The cyclone Fani is likely to become ' severe' during the next 24 hours and become 'very severe' around April 30. No relief for North India as rise in mercury continues.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X