क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cyclone Amphan Update : जानिए 'चक्रवाती तूफान' से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान अम्फान (Amphan) कई राज्यों के लिए खतरा बन सकता है,IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'एम्फन' ने 'अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान' का रूप ले लिया है, इसलिए इस समय देश में वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस एक्टिव है, इसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम बिगड़ सकता है, बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और पड़ोसी क्षेत्रों से उठा चक्रवाती तूफान 'अम्फान' अगले 6 घंटे में खतरनाक रूप ले सकता है।

क्यों आते हैं 'चक्रवात'?

क्यों आते हैं 'चक्रवात'?

पृथ्वी के वायुमंडल में हवा होती है, समुद्र के ऊपर भी जमीन की तरह ही हवा होती है, हवा हमेशा उच्च दाब से निम्न दाब वाले क्षेत्र की तरफ बहती है, जब हवा गर्म हो जाती है तो हल्की हो जाती है और ऊपर उठने लगती है, जब समुद्र का पानी गर्म होता है तो इसके ऊपर मौजूद हवा भी गर्म हो जाती है और ऊपर उठने लगती है, इस जगह पर निम्न दाब का क्षेत्र बनने लग जाता है, आस पास मौजूद ठंडी हवा इस निम्न दाब वाले क्षेत्र को भरने के लिए इस तरफ बढ़ने लगती है. लेकिन पृथ्वी अपनी धुरी पर लट्टू की तरह घूमती रहती है, इस वजह से यह हवा सीधी दिशा में ना आकर घूमने लगती है और चक्कर लगाती हुई उस जगह की ओर आगे बढ़ती है, इसे 'चक्रवात' कहते हैं।

सेफ्टी टिप्स

सेफ्टी टिप्स

प्राकृतिक आपदाओं को रोका तो नहीं जा सकता है लेकिन कुछ सावधानियों के जरिए हम इस समस्या से निपट सकते हैं और जान-माल की रक्षा कर सकते हैं, यही नहीं कुछ सेफ्टी टिप्स के जरिए हम इससे होने वाले नुकसान को भी कम कर सकते हैं।

तूफान से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

तूफान से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

  • वैसे तो देश में लॉकाडाउन है लेकिन फिर भी आपको अगर तूफान में घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क लगाकर ही निकलें।
  • यही नहीं आपको अपने शरीर के बाकि अंगों को भी ढक कर रखना चाहिए क्योंकि धूल के कारण जल्द इंफेक्शन होता है। अगर आप तूफान में फंस जाते हैं तो सबसे पहले अपने लिए किसी छत की तलाश करें।
  • अगर घर के अंदर हैं तो भूलकर भी खिड़की के पास ना रहें।
  • खिड़कियों और दरवाजों के अच्‍छी तरह बंद करने के बाद इनके आसपास कोई भारी सामान रख दीजिए, जिसके कारण वो खुलेंगे नहीं।
  • अगर खिड़की-दरवाजे कांच के हैं तो मोटे पर्दे से उन्‍हें कवर कर दें और नीचे भी मोटा कपड़ा बिछा दें, जिससे कांच टूटकर अगर गिरे तो बिखरें नहीं।
न घबराएं और ना परेशान हों बस रहें सावधान

न घबराएं और ना परेशान हों बस रहें सावधान

  • किसी भी तरह के धातु या बिजली के सामान को न छुएं, घर में मोमबत्ती और माचिस का इंतजाम रखें, भूलकर भी मिट्टी के तेल का प्रयोग ना करें। ॉअगर आप कार में हैं तो ऐसी जगह कार को पार्क करें, जहां उसके ऊपर पेड़ ना हो, जिससे पेड़ गिरने का खतरा आपकी कार पर ना हो।
  • तूफान आते वक्‍त अगर गाड़ी के अंदर हैं तो ध्‍यान रहे कि दरवाजे-खिड़की अच्‍छी तरह बंद होने चाहिए।
  • तूफान के वक्‍त गाड़ी के अंदर रेडियो न चलाएं, ऐसा करने से आप आसमानी बिजली की चपेट में आ सकते हैं।
  • तूफान के वक्‍त नहाने से बचना चाहिए क्योंकि पानी में करंट सबसे तेजी से फैलता है, कोशिश करें कि पानी से दूर ही रहें।
  • मोबाइल पर मौसम की जानकारी लेते रहें, अगर घरवालों से दूर हैं तो फोन पर उनसे संपर्क में रहें।

यह पढ़ें: नई गाइडलाइन के साथ आज से देश में Lockdown 4 लागू, राज्यों को मिले हैं ज्यादा अधिकारयह पढ़ें: नई गाइडलाइन के साथ आज से देश में Lockdown 4 लागू, राज्यों को मिले हैं ज्यादा अधिकार

Comments
English summary
Cyclone Amphan To Intensify As Serious Storm In Next few Hours, Red alert in Odisha-West Bengal, Here is Do and Dont during Storms.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X