क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक बार फिर से अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल में दी दस्तक, कोलकाता में सहमे लोग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक के बाद एक जिस तरह से तमाम आपदाओं का देश सामना कर रहा है उसने लोगों की मुश्किलों को काफी बढ़ा दिया है और यह कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा में कोरोना संकट के बीच अम्फान तूफान ने तबाही मचाई थी, जिसमे कई लोगों की जान चली गई थी। अम्फन तूफान देश के अबतक के सबसे खतरनाक तूफान में से एक था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो इसे सैकड़ों साल का सबसे खतरनाक तूफान करार दिया था। हालांकि इस तूफान को खत्म होने की बात कही जा रही थी, लेकिन एक बार फिर से इस तूफान ने करवट बदली है। जिस तरह से फिल्मों के सीक्वल आते हैं, उसी तरह से अम्फान तूफान 2.0 भी वापस आ रहा है। बुधवार की शाम को एक बार फिर से अम्फान तूफान ने कोलकाता में दस्तक दी, जिसकी वजह से कई पेड़ टूट गए, कारों को नुकसान पहुंचा, यही नहीं कुछ पुरानी बिल्डिंग को भी इससे नुकसान पहुंचा है।

सहमे लोग

सहमे लोग

एक हफ्ते पहले अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल में दस्तक दी थी, इस तूफान की कोलकाता में रफ्तार 96 प्रति किलोमीटर थी, तेज हवा, भारी बारिश, आंधी, बिजली ने कोलकाता में जमकर तबाही मचाई थी। पिछले हफ्ते बुधवार को अम्फान ने शाम 6.47 बजे 114 किलोमीर की रफ्तार से दस्तक दी थी, जोकि 6.57 तक 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गया था, 7.20 पर यह अपने चरम 133 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गया था। लेकिन बुधवार को यह तकरीबन चार घंटे तक रहा और आज महज आधे घंटे तक ही इसकी उपस्थिति दर्ज की गई।

पिछले हफ्ते की तुलना में हल्का

पिछले हफ्ते की तुलना में हल्का

हालांकि बुधवार को अम्फान तूफान उतना तीव्र नहीं था, लेकिन कोलकाता वाले पिछले बुधवार को भूले नहीं थे। 25 मार्च के बाद बुधवार को कोलकाता की सड़कों पर सबसे ज्यादा भीड़ थी, बड़ी संख्या में गाड़ियां सड़क पर थीं। लोगों को आंधी कालबैशाखी की चेतावनी दी गई थी, लेकिन किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि हवा की रफ्तार 96 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। आंधी के चलते दुकानदारों ने दुकान बंद कर और आनन-फानन में घर जाने लगे।

कई शहरों में तेज हवाएं चली

कई शहरों में तेज हवाएं चली

ना सिर्फ कोलकाता बल्कि कई अन्य जिलो पुरुलिया, बांकुरा, वेस्ट मिदनापुर, झरग्राम, ईस्ट मिदनापुर, नॉर्थ व साउथ परगना, हावड़ा में भी तेज हवाएं चली। यहां गरज के साथ बारिश हुई। इन शहरों में हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जोकि देर रात तक चलती रही। बता दें कि इससे पहले अम्फान तूफान की वजह से 78 लोगों की जान चली गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश का दौरा किया था और 1000 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया था।

इसे भी पढ़ें- चुभती गर्मी की चपेट में देश का 'दिल', पारा पहुंचा 47, राजस्थान में भी बरस रहे हैं आग के गोलेइसे भी पढ़ें- चुभती गर्मी की चपेट में देश का 'दिल', पारा पहुंचा 47, राजस्थान में भी बरस रहे हैं आग के गोले

Comments
English summary
Cyclone Amphan once again hit west bengal people of kolkata ravaged.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X