क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cyclone Amphan Live: ओडिशा सीएम ने ममता बनर्जी से की बात, हर संभव मदद का आश्वासन दिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान अम्फान से निपटने के लिए राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी पूरी तैयारी है। चक्रवाती तूफान अम्फान (Amphan Cyclone) ने कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है। तूफान पश्चिम बंगाल के दिघा तट से टकरा चुका है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई लोगों की मौत की खबर भी आई है। पश्चिम बंगाल में ही 72 लोगों की जान गई है। चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई, बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान पहुंचा है। दोनों ही राज्यों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।

Recommended Video

    Cyclone Amphan :20 May को तटों से टकरा सकता है समुद्री तूफान,राज्‍यों में अलर्ट जारी |वनइंडिया हिंदी
    Cyclone Amphan

    Newest First Oldest First
    10:25 AM, 22 May

    स्काईमेट के अनुसार, तूफान ने दिघा के पास टकराने के बाद से ही कोलकाता में तबाही मचानी शुरू कर दी थी। कोलकाता में घंटों 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवाओं ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया।
    10:09 AM, 22 May

    ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है। उन्होंने अम्फान चक्रवार के कारण बंगाल में हुए भारी नुकसान के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है- ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय
    9:20 AM, 22 May

    दिल्ली: अम्फान चक्रवात से प्रभावित पश्चिम बंगाल का दौरा का करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए। वह आज प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बाद ओडिशा भी जाएंगे।
    8:51 AM, 22 May

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अम्फान चक्रवात से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे। वह प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठकों में हिस्सा लेंगे।
    7:31 AM, 22 May

    स्काईमेट ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोलकाता के अलीपूर में 236.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
    6:57 AM, 22 May

    अम्फान तूफान के चलते हुए नुकसान का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल और ओडिशा का करेंगे हवाई दौरा।
    12:06 AM, 22 May

    NDRF की दो और टीमें पुणे, महाराष्ट्र से कोलकाता के लिए एयरफोर्स द्वारा एयरलिफ्ट की गई।
    12:05 AM, 22 May

    साइक्लोन के कारण हुई भारी तबाही। प्रकृति के बरपाए कहर की डरावनी तस्वीरें देखिए।
    7:57 PM, 21 May

    ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज राज्य में चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लिया है।
    7:48 PM, 21 May

    अम्फान तूफान के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे से संचालन शुरू हुआ। दोपहर ढाई बजे के आसपास रूस से भारतीयों को निकालने वाला एयर इंडिया का विमान लैंड हुआ। एयरपोर्ट को तूफान से काफी नुकसान हुआ है.
    7:33 PM, 21 May

    ईस्ट मिदनापुर, लॉकडाउन की वजह से मेरे पति की नौकरी छूट गई और वो ओडिशा में फंसे हुए हैं। ऐसे में आए इस चक्रवात ने मेरा पूरा घर तबाह कर दिया। मैं और मेरा बच्चा अब कहां जाएंगे: स्थानीय महिला
    7:31 PM, 21 May

    पश्चिम बंगाल, ईस्ट मिदनापुर के कालागाछिया और जहानाबाद गांवों में अम्फान चक्रवात के बाद स्थिति और भयावह हो गई है। लोगों के घरों पर गिरे पेड़ों और बिजली के खंभों ने उनके सिर के ऊपर से छत का सहारा भी छीन लिया। लोग अभी भी राहत सेवाओं का इंतजार कर रहे हैं।
    6:11 PM, 21 May

    पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तूफान से प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें रास्ते पर गिरे पेड़ों को काटकर रास्ता बनाने में जुटी हैं।
    6:10 PM, 21 May

    पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में ही अम्फान चक्रवात के कारण 5500 घरों को नुकसान हुआ है।
    5:23 PM, 21 May

    कल रात साढ़े 11 बजे ये चक्रवात भारत-बांग्ला बॉर्डर क्रॉस कर आज सुबह से बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती तूफान की तरह केंद्रित था और इसकी गति लगभग 60-70 और 80 कि.मी. प्रति घंटा थी। नॉर्थ ईस्ट की तरफ रुख करते हुए आज दोपहर को ये बांग्ला में कमजोर पड़ गया: मृत्यंजय मोहापात्र, IMD DG
    5:22 PM, 21 May

    ओडिशा में 2 लाख लोग शेल्टर होम्स में थे इनमें से काफी लोगों ने देर शाम और आज सुबह से लौटना शुरू कर दिया है क्योंकि वहां स्थिति सामान्य हो गई है और वातावरण भी ठीक है: एस.एन. प्रधान NDRF, DG
    4:35 PM, 21 May

    मैंने अम्फान जैसी आपदा पहले कभी नहीं देखी थी। मैं प्रधानमंत्री से राज्य का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने का अनुरोध करती हूं: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
    4:33 PM, 21 May

    पश्चिम बंगाल में नुकसान ज्यादा हुआ है। इसका भी ग्राउंड सर्वे भारत सरकार की टीम द्वारा किया जाएगा। मुख्य सचिव बंगाल ने अतिरिक्त 4 NDRF की टीमों की मांग की है। अभी उनके पास 21 टीमें हैं: एस.एन. प्रधान NDRF, DG
    4:33 PM, 21 May

    ओडिशा में नुकसान कम हुआ है। 24 से 48 घंटों में ओडिशा के जिलों में जीवन सामान्य हो जाएगा। SDRF फंड का आदान-प्रदान MHA टीम के ग्राउंड सर्वे के बाद निर्धारित किया जाएगा: एस.एन. प्रधान NDRF, DG
    4:33 PM, 21 May

    दिन में ओडिशा में अम्फान चक्रवात हिट किया था और दोपहर को पश्चिम बंगाल में। ओडिशा में दोपहर और शाम तक NDRF की टीमें तैनात कर दी गई थीं: एस.एन. प्रधान NDRF, DG
    4:32 PM, 21 May

    कोलकाता हवाई अड्डे पर खड़े हमारे 2 विमानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हैंगर को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। एक छोटा प्राइवेट विमान जो हैंगर में खड़ा था, क्षतिग्रस्त हुआ है: एयर इंडिया के राजीव बंसल
    4:07 PM, 21 May

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम तूफान की करीब से निगरानी कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। मैंने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी बात की है साथ में चक्रवात के कारण पैदा हुई स्थिति पर केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
    4:07 PM, 21 May

    राष्ट्रीय संकट प्रंबधन समिति (एनसीएमसी) ने गुरुवार को चक्रवाती तूफान से बुरी तरह प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा में राहत एवं बचाव अभियान की समीक्षा की, जहां भारतीय मौसम विभाग के सटीक पूर्वानुमान और एनडीआरएफ के जवानों की वक्त पर तैनाती की वजह से न्यूनतम जन हानि हुई।
    4:07 PM, 21 May

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तूफान के कारण हुई तबाही पर पश्चिम बंगाल के दृश्यों पर नजर रख रहा हूं। इस चुनौतीपूर्ण समय में, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता से खड़ा है। राज्य के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं।
    4:03 PM, 21 May

    पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जानकारी दी है कि अब तक राज्य में 72 मौतें अम्फान की वजह से हो चुकी हैं।
    2:49 PM, 21 May

    अम्फान चक्रवात ने करीब 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बुधवार की शाम 5 बजे बांग्लादेश तट पार करना शुरू किया था इससे पहले ही लाखों लोगों को निकालकर शिविरों में पहुंचा दिया गया।
    2:03 PM, 21 May

    कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। साथ ही केंद्रीय मंत्रालयों/एजेसियों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्य सरकारों के साथ संपर्क में रहें और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करें।
    1:47 PM, 21 May

    बांग्लादेश में अम्फान चक्रवात की वजह से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है।
    1:05 PM, 21 May

    बांग्लादेश, अब 850,000 से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों को शरण दे रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि तेज बारिश और हवाओं के कारण घरों और शरणार्थी शिविर के शेल्टरों को नुकसान पहुंचेगा।
    12:21 PM, 21 May

    पश्चिम बंगाल में लैंडफॉल हुआ है, वहां ओडिशा की तुलना में ज्यादा नुकसान हुआ है। लैंडफॉल दक्षिणी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर में हुआ है। पहले गिरे हुए पेड़ों को काटकर रास्तों को साफ किया जा रहा है ताकि आवागमन शुरू हो सके: एस.एन. प्रधान, NDRF DG
    READ MORE

    मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले 6 घंटे में काफी भयंकर रूप ले सकता है चक्रवाती तूफान 'AMPHAN'

    Comments
    English summary
    Cyclone Amphan Live Updates weather forecast imd high alert states odisha rainfall winds
    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
    For Daily Alerts
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X