क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कॉमनवेल्थ खेल 2022: लॉन बॉल के भारतीय महिला टीम ने किया मेडल पक्का- क्या है ये खेल?

भारत की महिला लॉन बॉल टीम ने लॉन बॉल स्पर्धा के फ़ाइनल में जगह बनाई और कम-से-कम रजत पदक पक्का कर लिया है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. रविवार को एक ऐसे खेल में भारत की टीम ने मेडल सुनिश्चित किया जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं.

भारत की महिला लॉन बॉल टीम ने गेम के फोर्स इवेंट में न्यूज़ीलैंड को हराते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई और टीम ने कम से कम रजत पदक तय कर लिया है.

आखिर क्या है लॉन बॉल गेम और इसका फोर्स इवेंट कैसा होता है, जानते हैं.

प्राचीन खेल

लॉन बॉल एक तरह का बोलिंग गेम है. इसकी शुरुआत इंग्लैंड में तेरहवीं शताब्दी में हुई और इसके औपचारिक नियम और क़ानून 18वीं सदी के अंत में बने.

लॉन बॉल खेल की शुरुआत भारत में 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स से माना जाता है.

आज लगभग 40 देशों में ये खेल खेला जाता है. लॉन बॉल के इवेंट्स कॉमनवेल्थ गेम्स में तो होते हैं लेकिन अभी इसे ओलंपिक्स और एशियन गेम्स में जगह नहीं मिली है.

हालांकि 1966 को छोड़कर हर कॉमनवेल्थ गेम्स में इस खेल को शामिल किया गया है.

https://twitter.com/Media_SAI/status/1554050897013260288

खेल के नियम

लॉन बॉल खेल घास के मैदान या लॉन में खेला जाता है. इस खेल को सिंगल्स या टीम में खेल सकते हैं. सिंगल्स में दो खिलाड़ी आमने सामने होते हैं वहीं टीम इवेंट के फॉरमैट में 2, तीन या चार खिलाड़ियों की एक टीम बनाई जाती है. चार खिलाड़ियों का फॉरमैट फोर्स कहलाता है.

खेल की शुरुआत सिक्के के टॉस से होती है. जो टीम टॉस जीतती है उसे जैक बॉल को रोल करने का मौका मिलता है. ये एक मुख्य थ्रोइंग बॉल से छोटा बॉल होता है. टॉस जीतने वाली खिलाड़ी इसे प्लेइंग एरिया के एक एंड से दूसरे एंड की तरफ रोल करती है. जैक जहां रुकती है वही खिलाड़ियों का निशाना बन जाता है.

अब खिलाड़ियों को एक एक करके थ्रोइंग बॉल रोल करना होता है और मकसद होता है उसे जैक के सबसे करीब पंहुचाना. जितना करीब बॉल पंहुचती है, उतना ही बढ़िया अंक मिलते है. सिंगल्स इवेंट के एक फॉरमैट में जिस खिलाड़ी को पहले 25 अंक मिल जाते है वो सेट जीत जाता है. थ्रो करने पर खिलाड़ियों के बॉल प्लेइंग रिंक से बाहर जा सकते है लेकिन आखिर में उसे प्लेइंग एरिया के अंदर ही रूकना होता है नहीं तो उसे गेम से बाहर या नॉट इन प्ले माना जाता है.

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के फोर्स इवेंट में टीम के हर खिलाड़ी को हरेक एंड से 2 बॉल रोल करने का मौका मिलता है, यानी चार एंड के मुताबिक टीम के चारों खिलाड़ियों को 8-8 बॉल रोल करने का मौका मिलता है. खेल यहीं खत्म नहीं होता, फोर्स इवेंट में कुल 15 एंड के बाद अंकों में आगे रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है.

लॉन बॉल
Reuters
लॉन बॉल

भारतीय टीम का संघर्ष

भारतीय टीम के फोर्स इवेंट में लवली चौबे (लीड में), पिंकी (सेकंड), नयनमोनी सैकिया (थर्ड) और रूपा रानी टिर्की (स्किप) पोज़ीशन में खेलती हैं.

बारह साल के छोटे से सफ़र में अब इसमें मेडल मिलना भी तय हो गया है. लेकिन भारतीय महिला टीम के लिए बर्मिंघम तक का सफ़र आसान नहीं था.

स्पॉन्सर्स के अभाव में टीम की खिलाड़ी खुद अपने पैसे से इंग्लैंड का दौरा कर रही हैं.

जहां लवली चौबे झारखंड पुलिस में कॉन्सटेबल है वहीं नयनमोनी सैकिया असम पुलिस में कॉन्स्टेबल है.

रूपा रानी टिर्की झारखंड के रामगढ़ में स्पोर्ट्स ऑफिसर है जबकि पिंकी दिल्ली के एक स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर है.

लॉन बोल
BBC
लॉन बोल

क्रिकेटर्स करते है पसंद

वैसे तो लॉन बॉल पूरी दुनिया में नहीं खेला जाता लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर्स भी इस खेल को खेलते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और मार्क वॉ भी इस खेल को अपने घरेलू मैदान में खेलते हैं.

यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी भी कभी कभी रांची के लॉन बॉल प्रैक्टिस मैदान पर खेलते नज़र आ चुके हैं.

उम्मीद है कि टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें और इस खेल को सरकार से भी मदद मिलेगी जिससे इसे और अधिक प्रचलित किया जा सके.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
CWG 2022 what is Lawn Bowls
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X