मेट्रो के अंदर डांस करती बच्ची का Video इंटरनेट पर वायरल, लोग बोले- कितनी प्यारी है तेरी स्माइल
नई दिल्ली, 25 मई: सोशल मीडिया पर आजकल डांस वीडियोज की धूम है। वक्त-वक्त पर इंटरनेट पर डांस स्टेप्स और सॉन्ग्स को लेकर चल रहा ट्रेंड भी इसकी एक खास वजह है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक क्यूट सी बच्ची का मेट्रो के अंदर का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।

बच्ची के डांस ने जीते लाखों दिल
इंटरनेट पर आज कल हर तरफ सिर्फ एक गाने का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है, पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग 'आपके आ जाने से' की गिटार की धुन इन दिनों इंटरनेट पर छाईं हुई है। जहां देखों वहां लोग इस धुन पर लोग थिरकते नजर आ रहे हैं। इस बीच मेट्रो के अंदर एक बच्ची ने भी इस गाने पर इतने प्यारे एक्सप्रेशन्स के साथ डांस किया है, जो किसी का भी दिल जीत लेगा।

मेट्रो के अंदर का डांस Video Viral
बच्चों के डांस के वीडियो अक्सर इंटरनेट पर धूम मचाते हैं। अब एक और छोटी बच्ची ने अपने खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस से सभी सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया। वीडियो में एक क्यूट बच्ची को मेट्रो के अंदर जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है। बच्ची पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग ''मय से मीना से ना साकी से" की गिटार की धुन पर थिरकती हुई मस्ती करती दिख रही हैं।

बच्ची के एक्सप्रेशन्स ने बनाया दीवाना!
वहीं बच्ची के एक्सप्रेशन्स और उसकी स्माइल ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया। मेट्रो के अंदर बच्ची बिना किसी की परवाह किए अपनी खुशी से झूम रही है। गाने और अपने स्टेप्स को हूबहू मिलाने की कोशिश करती नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को साहिल और अनन्या नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। 16 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 42 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है ये ट्रेंड।

यूजर बोले- कितनी क्यूट है तेरी स्माइल
वहीं यूजर्स भी इस बच्ची के डांस पर अपना जमकर प्यार लूटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आप इतनी क्यूट कैसे हो। वहीं एक और यूजर्स ने कमेंट किया कि पागल लड़की, कितनी क्यूट है तेरी स्माइल। यूजर्स इस प्यारी बच्ची पर अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं। यूजर भरभरकर प्यार और दिल के इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। आप भी देखिए बच्ची का डांस वीडियो (खबर के अंत में)
VIDEO: 'बदन पर सितारे लपेटे हुए...' गाने पर महिला साथ डांस कर रहे थे अंकल, कैमरे के सामने निकली जान