क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई फुट ओवर ब्रिज हादसे में सीएम देवेंद्र फडणवीस का आज शाम तक कार्रवाई का आदेश

Google Oneindia News

मुंबई। गुरुवार शाम मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन के पास गिरे फुट ओवर ब्रिज हादसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट देने को कहा है। शुक्रवार सुबह हादसे में घायल मरीजों से मिलने और घटना स्थल का दौरा करने के बाद फडणवीस ने कहा कि मैंने महानगरपालिका के कमिश्नर से बात की है और शुरुआती जांच कर आज शाम तक कार्रवाई करने को कहा है। सीएसटी के एक फुट ओवर ब्रिज के गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं।

सीएम ने मुआवजे की घोषणा की

सीएम ने मुआवजे की घोषणा की

शुक्रवार सुबह सीएम फडणवीस ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया। उन्होने कहा, यहां आकर मैंने मरीजों का हाल जाना है। यहां 10 मरीज वार्ड में है और एक आईसीयू में हैं। वार्ड वालों की स्थिति सामान्य है और सभी की देखभाल सही ढंग से हो रही है। घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है। जो भी दोषी है उसपर आज शाम तक कार्रवाई की जाएगी देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को गुरुवार को 5 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए के मुआवजा का ऐलान किया है।

<strong>मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें</strong>मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

फडणवीस ने ऑडिट प्रक्रिया पर भी उठाए सवाल

फडणवीस ने ऑडिट प्रक्रिया पर भी उठाए सवाल

गुरुवार को फडणवीस ने कहा था, हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम गठित की गई है इसके साथ ही एफआईआर भी दर्ज की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्ट्रक्चरल ऑडिट के बाद भी इस तरह का हादसा हुआ है। ये कहीं न कहीं स्ट्रक्चरल ऑडिट पर भी सवाल खड़े करता है। हादसे के बाद आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा 304 ए के तहत मध्य रेलवे और बीएमसी के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

मुंबई ब्रिज हादसा: बीजेपी नेता का शर्मनाक बयान- हादसे के लिए पैदल चलने वाले जिम्मेदारमुंबई ब्रिज हादसा: बीजेपी नेता का शर्मनाक बयान- हादसे के लिए पैदल चलने वाले जिम्मेदार

भीड़भाड़ के वक्त हुआ हादसा

भीड़भाड़ के वक्त हुआ हादसा

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन के पास ये हादसा गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे हुआ। जिस वक्त यह घटना हुई पीक आवर होने के कारण पुल के नीचे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। हादसे के बाद ब्रिज के मलबे में कई लोग दब गए और यहां मौजूद कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। दूसरी ओर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, रेलवे और मुंबई पुलिस की टीमों ने तत्काल घायलों को सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल और गोकुलदास तेजपाल अस्पताल में पहुंचाया। अब तक छह लोगों की मौत हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है।

Comments
English summary
cst bridge collapse in mumbai cm devendra fadanvis statement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X