क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोविड-19: दुर्गापुर में CSIR-CMERI ने वर्कप्लेस के लिए प्रोटेक्शन सिस्टम का अनावरण किया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में स्थित CSIR-CMERI ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचाव के लिए कार्यस्थल पर कोविड प्रोटेक्शन सिस्टम (COPS) लगाया है। दुर्गापुर सीएसआईआर-सीएमईआरआई के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर हरीश हिरानी ने कॉप्स का अनावरण करते हुए कहा, 'हेल्थकेयर वर्कर्स के अलावा किसी भी संगठन में काम करने वाले सुरक्षा गार्ड्स को भी संक्रमित व्यक्तियों और संक्रमण वाली चीजों से कोविड-19 का खतरा रहता है।'

coronavirus, covid-19, protection system, west bengal, durgapur, coronavirus protection system, कोरोना वायरस, कोविड-19, प्रोटेक्शन सिस्टमस, कोरोना वायरस प्रोटेक्शन सिस्टन, पश्चिम बंगाल, दुर्गापुर

सीएसआईआर-सीएमईआरआई ने भविष्य में एक डिजिटल एंट्री मैनेजमेंट सिस्टम विकसित करने की योजना भी बनाई है, जिससे कार्य की गति स्वचालित होगी और जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगा। वहीं कॉप्स की बात करें तो इसमें सोलर आधारित इंटेलिजेंट मास्क ऑटोमेटिड यूनिट कम थर्मल स्कैनर (IntelliMAST) मौजूद है, जिसे छूने भी जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें 360 डिग्री फ्लशर के साथ-साथ हाथ साफ करने (Touchless Faucet) की सुविधा भी मौजूद है।

डॉक्टर हिरानी का कहना है, 'सीएसआईआर-सीएमईआरआई दुर्गापुर का उद्देश्य प्रौद्योगिकी को विकसित करने के लिए स्टार्ट-अप्स और उद्यमियों का समर्थन करना है और उन्हें उनकी इनोवेटिव क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। सीएसआईआर-सीएमईआरआई भारत में निर्मित उत्पादों को विकसित करने पर केंद्रित है, जिससे भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत की प्रमुख पहल को बढ़ावा मिलेगा।'

सोलर आधारित इंटेलिजेंट मास्क ऑटोमेटिड यूनिट कम थर्मल स्कैनर (IntelliMAST) से व्यक्ति के शरीर के तापमान का पता लगाया जाता है। इससे ये भी पता लगाया जाता है कि संबंधित व्यक्ति ने मास्क पहना है या नहीं। हाथ साफ करने के लिए नल यानी टचलेस फॉसेट (Touchless Faucet) को घरों और कार्यालयों के लिए लॉन्च किया गया है। इसमें लिक्विड वाला साबुन और पानी मौजूद है। जिसमें 30 सेकेंड का टाइम गैप भी है। जो हाल ही में जारी सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार है। इसके अलावा 360 डिग्री कार फ्लशर सोडियम हाइपोक्लोराइड वॉटर स्क्रीन का इस्तेमाल गाड़ी और उसके पहियों को सैनिटाइज करने के लिए किया जाता है।

देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 34,884 नए केस सामने आए, 671 मरीजों की हुई मौत

Comments
English summary
csir cmeri durgapur west bengal unveil coronavirus protection system in workplace
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X