क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर क्या बोले सीआरपीएफ के जवान?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को तड़के सीमापार पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाया जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक, शीर्ष कमांडर और जिहादी मारे गए। यह भारतीय एयर स्ट्राइक पुलवामा आतंकी हमले का बदला है। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हवाई हमले पर अब सीआरपीएफ के जवानों की ओऱ से प्रतिक्रिया आई है। जवानों का कहना है कि, वह खुश हैं कि पाकिस्तान की जवाब दिया गया है। लेकिन हमारे जवानों की आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब इस हमले का मास्टर माइंड मारा जाएगा।

 CRPF Jawans are celebrating in Chhattisgarh on IAF strike at JeM camp in Balakot

एयर स्ट्राइक के बाद छत्तीसगढ़ में तैनात सीआरपीएफ की बटालियन 211-बीएन के जवानों ने जश्न मनाया है। इस बटालियन के एएसआई जीडी रत्नाकर ने कहा कि, आतंकियों ने जो हमला किया था, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। अच्छी बात यह है कि, ईंट का जवाब हमने पत्थर से दिया है। अगर इस तरह कि पाकिस्तान कार्रवाई करेगा तो हम इसी तरह का जवाब भविष्य में भी देंगे और पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे।

जीडी रत्नाकर ने कहा कि, सबसे बड़ी बात यह है कि, हमारे जो सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं उन्हें इस हमले से शांति नहीं मिलेगी। उनकी आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब उनका मास्टर माइंड खत्म होगा। हमारी उस देश से कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन जो यह कार्रवाई किया है वह अभी जिंदा है। बता दें कि ,14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हो गई थी।

जिसके बाद भारत की ओर से मंगलवार सुबह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। भारतीय समयानुसार 3 बजकर 30 मिनट पर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान ने 1000 किलो बम आतंकियों के लॉन्च पैड पर गिराए। जिसमें जैश के सभी कैम्प तबाह हो गए। इस हमले में 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

<strong>भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बोले इमरान खान- सेना और जनता हर परिस्थिति के लिए रहे तैयार</strong>भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बोले इमरान खान- सेना और जनता हर परिस्थिति के लिए रहे तैयार

Comments
English summary
CRPF Jawans are celebrating in Chhattisgarh on IAF strike at JeM camp in Balakot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X