क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलवामा हमले के बाद CRPF ने बदली गाइडलाइन, बनाई ये नई रणनीति

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पुलवामा जैसे आत्मघाती हमले को रोकने और जम्मू-कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों के दौरान जवानों को हताहत होने से बचने के लिए सीआरपीएफ ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। सीआरपीएफ ने अपनी रणनीति बदल कर 'रुको, देखो और समय लो' कर दी है और नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है। आवासीय क्षेत्रों में आतंकवाद-रोधी अभियानों के दौरान जम्मू-कश्मीर में तैनात 55,000 से अधिक सीआरपीएफ कर्मियों को जल्दबाजी ना दिखाने की सलाह दी गई है।

CRPF issued news anti terror strategy for Jammu and Kashmir

कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र के बाबागुंड गांव में एक मार्च को शुरू हुए एनकाउंटर में एक इंस्पेक्टर सहित तीन सीआरपीएफ जवानों के मारे गए थे। जिसके बाद सीआरपीएफ की ओर से नई एडवाइजरी जारी की गई। दरअसल इस एनकाउंटर के खत्म हो जाने के बाद सीआरपीएफ के जवान सर्च अभियान चला रहे थे, तभी विस्फोट में उड़ाए गए घर एक मृत मान लिए गए आंतकवादी ने जवानों पर गोलीबारी कर दी थी। जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे।

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में तैनात प्रत्येक सीआरपीएफ जवान को स्पष्ट निर्देश है कि आतंकरोधी अभियान के दौरान 'रुको, देखो और समय लो' की नीति अपनानी होगी। अधिकारी ने कहा, "ह नया नहीं है। यह हमारे एसओपी का एक हिस्सा है, जिसे तीन कर्मियों के खोने के बाद संशोधित किया गया है। हम अपनी रणनीतियों को बदलते हैं और समय-समय पर अपने एसओपी को संशोधित करते हैं।

अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान शुरू करने से पहले सुरक्षाकर्मी यदि थोड़े समय के लिए रुक गए होते, तो वे शहीद होने से बच गए होते। पुलवामा हमले के बाद, सीआरपीएफ के महानिदेशक आर आर भटनागर ने पिछले महीने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि सीआरपीएफ कुछ रणनीति बना रही है, लेकिन तब उन्होंने बारीकियों को बताने से इनकार कर दिया था।

<strong> पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, 17 गाडियां प्रभावित, 6 रद्द</strong> पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, 17 गाडियां प्रभावित, 6 रद्द

Comments
English summary
CRPF issued news anti terror strategy for Jammu and Kashmir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X