क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गांधी परिवार की सिक्योरिटी में तैनात 600 CRPF के कमांडो, SPG से मांगी बुलेटप्रूफ गाड़ियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में गांधी परिवार की सुरक्षा में तैनात किए गए एसपीजी सुरक्षा को हटाने का निर्देश दिया गया, जिसे लेकर सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। केंद्र सरकार के फैसले का कांग्रेस ने विरोध किया। वहीं केंद्र सरकार के फैसले के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में तैनात SPG को हटाकर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई। लेकिन सीआरपीएफ सूत्रों की मानें तो गांधी परिवार को जेड प्लस सुरक्षा में अब भी एसपीजी के बराबर सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की गई है।

7th Pay Commission: मोदी सरकार के फैसले से इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, हर महीने सैलरी में हुई 21000 रु तक की बढ़ोतरी7th Pay Commission: मोदी सरकार के फैसले से इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, हर महीने सैलरी में हुई 21000 रु तक की बढ़ोतरी

गांधी परिवार के तीनों सदस्यों की सुरक्षा में सीआरपीएफ के 600 कमांडो

गांधी परिवार के तीनों सदस्यों की सुरक्षा में सीआरपीएफ के 600 कमांडो

गांधी परिवार के तीन सदस्यों सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में सीआरपीएफ की विशेष वीआईपी सुरक्षा करने वाली टीम की 6 कंपनियां तैनात की गई है। 6 कंपनियों में कुल 600 कंमाडो है, जो गांधी परिवार की सुरक्षा करते हैं। यही नहीं जेड प्लस सिक्योरिटी के तहत गांधी परिवार के हर सदस्य के साथ सीआरपीएफ के दो सो कंमाडोज होते हैं, जबकि उनके घर के बाहर की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के जवानों के हाथों में होती है।

 मांगी बुलेट प्रूफ गाड़ियां

मांगी बुलेट प्रूफ गाड़ियां


सीआरपीएफ ने गांधी परिवार की सुरक्षा के लिए SPG से बुलेटप्रूफ गाड़ियों की मांग की है। सीआरपीएफ ने मांग के बाद अब सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वको जो एसपीजी की तरफ से जो बुलेट प्रूफ गाड़ियां मिली हुई थीं, वह गाड़ियां उनके साथ ही रगेंदी। ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान में सीआरपीएफ के पास वीआईपी सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ियां नहीं हैं, इसलिए सीआरपीएफ ने सुरक्षा के लिए सरकार को चिट्ठी लिखकर बुलेटप्रूफ गाड़ियां फिलहाल गांधी परिवार के तीनों सदस्यों के पास रहने देने को कहा है।

 गांधी परिवार को जेड प्लस सुरक्षा

गांधी परिवार को जेड प्लस सुरक्षा


गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के सीआरपीएफ की एक विशेष वीवीआईपी सुरक्षा इकाई उनकी सुरक्षा में तैनात किया है। उन्हें एडवांस सिक्योरिटी लायजन का प्रावधान दिया गया है। आपको बता दें कि गांधी परिवार को 28 साल पहले एसपीजी सुरक्षा दी गई थी।

Comments
English summary
CRPF has asked the SPG to provide its bulletproof cars, earlier earmarked for the Gandhi family, to the paramilitary unit .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X