क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CRPF ने महिला कांस्टेबल के वीडियो पर दी सफाई, 'मानवाधिकारों के लिए प्रतिबद्ध'

Google Oneindia News

Recommended Video

CRPF कांस्टेबल खुशबू चौहान का जोशीला भाषण, खूब हो रहा वायरल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से सीआरपीएफ लेडी कांस्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सीआरपीएफ ने सफाई दी है। सीआरपीएफ ने अपनी महिला कांस्टेबल खुशबू चौहान के भाषण को खारिज कर दिया है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि सुरक्षा बल मानवाधिकारों के लिए प्रतिबद्ध हैं। महिला कांस्टेबल ने अपने भाषण में कहा कि वो कोख नहीं पलने देंगे, जिससे अफजल निकलेगा। इस वीडियो को लाखों लोग शेयर कर चुके हैं।

सीआरपीएफ ने दी सफाई

सीआरपीएफ ने दी सफाई

सीआरपीएफ ने शनिवार (5 अक्टूबर) को चौहान के बयान को खारिज कर दिया। सीआरपीएफ ने कहा कि हम मानवाधिकारों का बिना किसी शर्त के पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने बेहतरीन भाषण दिया लेकिन कुछ हिस्सा हटाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि कुछ लोग इस भाषण की तारीफ कर रहे हैं और कुछ लोग निंदा। चौहान को इस प्रतिस्पर्धा में सांत्वना पुरस्कार मिला था। इस ज्यूरी का नेतृत्व एनएचआरसी के सचिव जनरल जयदीप गोविंद कर रहे थे, वहीं अन्य सदस्यों में आयोग के पूर्व डीजी सुनील कृष्णा, प्रोफेसर जीएस वाजपेयी, जस्टिस पीसी पंत भी शामिल थे।

वीडियो में खुशबू ने क्या कहा

वीडियो में खुशबू ने क्या कहा

खुशबू चौहान ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि कश्मीर से लेकर छत्तीसगढ़ के जंगलों में सीआरपीएफ के जवान ही आतंकियों और नक्सिलयों से सीधा मुकाबला करते हैं। जब सीमा पर जवान शहीद होता है तो कोई मानवाधिकार की दुहाई नहीं देता लेकिन जब जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगते हैं तो सब उनके साथ खड़े हो जाते हैं। जो कहता है कि हर घर से अफजल निकलेगा तो मेरी बात सुन लो- जिस घर से अफजल निकलेगा उस घर में घुसकर मारेंगे, वो कोख नहीं पलने देंगे जिस कोख से अफजल निकलेगा।

आईटीबीपी ने किया था डिबेट का आयोजन

आईटीबीपी ने किया था डिबेट का आयोजन

आईटीबीपी ने 27 सितम्बर को दिल्ली में एक डिबेट का आयोजन किया था। इस डिबेट का टॉपिक था कि कैसे माववाधिकार का पालन करते हुए आतंकवाद से निपटा जा सकता है। जब उनकी बोलने की बारी आई तो उन्होंने टॉपिक के विरोध में बोलना शुरू किया और ऐसा भाषण दिया कि हर कोई दंग रह गया। उन्होंने न्यायिक व्यवस्था से मानवाधिकार तक पर बवाल मचाने वालों को बताया कि आतंकियों और नक्सिलयों की मौत में मानवाधिकार मत तलाश कीजिए, शहीद की बूढ़ी मां, विधवा पत्नी और अनाथ बच्चों का दर्द देखिए।

ये भी पढ़ें-CRPF की इस 'लेडी सिंघम' के वीडियो ने सोशल मीडिया पर उठाया धुआं, दिया दमदार भाषणये भी पढ़ें-CRPF की इस 'लेडी सिंघम' के वीडियो ने सोशल मीडिया पर उठाया धुआं, दिया दमदार भाषण

Comments
English summary
crpf clarifiles viral video of lady constable video on human rights
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X