क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Vadodara rains: वडोदरा की सड़कों पर घूमते नजर आए मगरमच्छ, बनाया कुत्ते को शिकार, देखें Video

Google Oneindia News

गांधी नगर। इस वक्त भारी बारिश के कारण गुजरात बेहाल है, राज्य के कई शहरों में आज काफी तेज बारिश हुई है जिससे कि हालात काफी खराब हो गए हैं, अहमदाबाद, वड़ोदरा, वलसाड़ नवसारी राजकोट, सूरत सहित विविध शहरों में भारी बारिश हो रही है। वडोदरा में बुधवार को केवल छह घंटे में 10 इंच बारिश होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक वडोदरा में भारी बारिश के कारण अब तक 6 लोग मौत के शिकार हो गए हैं। शहरी प्रशासन ने शहर के निचले इलाकों में रह रहे 4000 से अधिक लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया है।

वडोदरा की सड़कों पर घूमते नजर आए मगरमच्छ

वडोदरा में हुई भारी बरसात की वजह से स्थानीय विश्वामित्री नदी में बाढ़ आई है और नदी में रहने वाले मगरमच्छ अब वडोदरा की सड़कों पर घूम रहे हैं। स्थानीय प्रसाशन के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती इन मगरमच्छों को वापस नदी में भेजने की है, जब तक मगरमच्छ वापस नहीं होते हैं तब तक सड़कों पर खतरा बना रहेगा। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह पढ़ें: भारी बारिश ने बिगाड़ी Vadodara की सूरत, शहर बना तालाब, देखें ये हैरान कर देना वाला Videoयह पढ़ें: भारी बारिश ने बिगाड़ी Vadodara की सूरत, शहर बना तालाब, देखें ये हैरान कर देना वाला Video

विश्वामित्री नदी में लगभग 260 मगरमच्छ हैं

वायरल हो रहे पहले वीडियो में वडोदरा की सड़कों पर मगरमच्छ साफ देखे जा सकते हैं, जबकि दूसरे वीडियो में एक मगरमच्छ पानी में खड़े एक कुत्ते पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है। बताते चलें कि वडोदरा की विश्वामित्री नदी में लगभग 260 मगरमच्छ हैं और भारी बरसात की वजह से नदी का पानी सड़कों पर आ गया है, इसी वजह से मगरमच्छ सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं ये वीडियो काफी डराने वाले हैं।

वडोदरा समेत पूरे राज्य में 5 दिन का हाई अलर्ट

वडोदरा समेत पूरे राज्य में 5 दिन का हाई अलर्ट

गुजरात में हो रही भारी बारिश का असर रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ रहा है, गुजरात के कुछ हिस्‍सों में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, साथ ही करीब 12 ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं, भारी बारिश के कारण वडोदरा एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं, गुरुवार सुबह 9 बजे तक एयरपोर्ट सेवाएं बद कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने वडोदरा समेत पूरे राज्य में 5 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह पढ़ें: दीया मिर्जा की टूटी शादी, 11 साल बाद पति साह‍िल सांगा से हुईं अलग, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात यह पढ़ें: दीया मिर्जा की टूटी शादी, 11 साल बाद पति साह‍िल सांगा से हुईं अलग, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

Comments
English summary
After heavy rains, the streets of Vadodara and neighbouring cities in Gujarat are totally under water. Crocodiles have entered the cities and the videos of them roaming freely have the internet scared.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X