क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'पाकिस्तान में प्यार' पर घिरे मणिशंकर अय्यर, दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज

शिकायत दर्ज कराते हुए भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने दिल्ली पुलिस से तत्काल मणिशंकर अय्यर की गिरफ्तारी की मांग की है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने विवादित बयानों से अक्सर कांग्रेस के लिए मुसीबतें खड़ी करने वाले मणिशंकर अय्यर एक बार फिर विवादों में हैं। पाकिस्तान को लेकर दिए गए उनके बयान पर मचे बवाल के बीच भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल ने मणिशंकर अय्यर के खिलाफ दिल्ली पुलिस में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराते हुए अजय अग्रवाल ने दिल्ली पुलिस से तत्काल अय्यर की गिरफ्तारी की मांग की है। आपको बता दें कि मणिशंकर अय्यर ने मंगलवार को बयान दिया था कि भारत में जितनी नफरत उन्हें मिली है, उससे कहीं ज्यादा प्यार उन्हें पाकिस्तान में मिला है।

कांग्रेस में भी उठी एक्शन लेने की मांग

कांग्रेस में भी उठी एक्शन लेने की मांग

मणिशंकर अय्यर के बयानों को लेकर कांग्रेस में भी उनके खिलाफ सुर उठने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी हनुमंथा राव ने मंगलवार को मांग की, कि अय्यर को पार्टी से निकाल दिया जाए। हनुमंथा राव ने कहा है, 'उन्हें ऐसी टिप्पणियां करना बंद करना होगा। वो पहले ही निलंबित हैं। उन्हें चुप रहना चाहिए। भाजपा इसका लाभ उठा सकती है। मैं राहुल गांधी जी को यह कहते हुए पत्र लिख रहा हूं कि अय्यर को पार्टी से निकाल दिया जाए।'

'...कहीं ज्यादा प्यार पाकिस्तान में मिला'

'...कहीं ज्यादा प्यार पाकिस्तान में मिला'

गौरतलब है कि मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के कराची में कहा, 'हजारों लोगों को जिन्हें मैं जानता भी नहीं हूं, वो मुझसे आकर गले लग रहे हैं। जितनी नफरत मुझे भारत में मिली है, उससे कहीं ज्यादा प्यार पाकिस्तान में मिला है। मैं यहां बहुत खुश हूं। यहां लोग तालियां बजा रहे हैं, क्योंकि मैं शांति की बात करता हूं।' इससे पहले पाकिस्तानी न्यूज चैनल 'Geo News TV' ने मणिशंकर अय्यर का बयान चलाया था, जिसमें वो कह रहे हैं कि इस्लामाबाद तो मसले सुलझाना चाहता है, लेकिन नई दिल्ली की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।

कांग्रेस के लिए फिर मुसीबत

कांग्रेस के लिए फिर मुसीबत

मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में कहा कि दोनों ही देशों के लिए कश्मीर और आतंकवाद बहुत बड़े मुद्दे हैं और इन्हें सिर्फ बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि शांति के लिए भारत-पाकिस्तान को मुशर्रफ की बनाई नीति का अनुसरण करना चाहिए। पिछले वर्ष मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नीच शब्द का प्रयोग किया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया। बता दें कि इसी माह फरवरी में त्रिपरा में और अप्रैल तक कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में मणिशंकर अय्यर ने विरोधी पार्टियों को कांग्रेस पर हमला बोलने के लिए एक और मौका दे दिया है।

Comments
English summary
Criminal complaint files against Mani Shankar Aiyar over his remarks on Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X