क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

West Bengal: क्रिकेटर मनोज तिवारी बने खेल राज्य मंत्री, पढ़ें उनकी दिलचस्प प्रेमकहानी

Google Oneindia News

कोलकाता, 10 मई। लोकप्रिय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने आज अपने जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत की है। TMC के टिकट पर शिबपुर विधानसभा क्षेत्र से शानदार जीत के साथ विजयी हुए मनोज तिवारी को खेल राज्य मंत्री बनाया गया है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले मनोज तिवारी ने तृणमूल का हाथ थामा था।

मनोज तिवारी ने आज तृणमूल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की

मनोज तिवारी ने आज तृणमूल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की

35 साल के मनोज तिवारी ने ट्वीट किया था कि 'आज से एक नई यात्रा शुरू होती है, आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है। ये है मेरा इंस्ट्रा अकाउंट। इसी के साथ ही उन्होंने अपना इंस्ट्रा अकाउंट का लिंक भी शेयर किया था।

यह पढ़ें: ईशा से इश्क करते हैं ब्रिसबेन मैच के हीरो ऋषभ पंत, बहुत हसीन हैं उनकी गर्लफ्रेंडयह पढ़ें: ईशा से इश्क करते हैं ब्रिसबेन मैच के हीरो ऋषभ पंत, बहुत हसीन हैं उनकी गर्लफ्रेंड

क्रिकेट जगत का जाना-माना नाम है मनोज तिवारी

क्रिकेट जगत का जाना-माना नाम है मनोज तिवारी

मालूम हो कि संघर्ष भरे बचपन से गुजरे मनोज तिवारी ने साल 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच जुलाई 2015 में खेला था। भारत के लिए उन्होंने 12 वनडे, तीन टी- 20 मैच खेले हैं। वनडे मैच में उन्होंने कुल 287 रन बनाए हैं।

बंगाली बाला सुष्मिता रॉय से शादी

आपको बता दें कि आईपीएल में अपने शानदार खेल से लोगों का दिल जीतने वाले मनोज तिवारी ने बंगाली बाला सुष्मिता रॉय से शादी की है। देखने में बेहद हसीन सुष्मिता वैसे तो मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं लेकिन अच्छे-अच्छों को क्लास लगाने में माहिर हैं, इसी वजह से वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहती हैं।

7 साल डेट करने के बाद मनोज-सुष्मिता ने की शादी

7 साल डेट करने के बाद मनोज-सुष्मिता ने की शादी

गौरतलब है कि मनोज और सुष्मिता ने 7 साल डेट करने के बाद शादी की थी। सुष्मिता से मनोज की पहली मुलाकात 2007 में कॉमन फ्रेंडके जरिए हुई थी, दोनों ही बहुत अलग बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं लेकिन एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं।

पहली नजर में दिल दे बैठे थे मनोज

पहली नजर में दिल दे बैठे थे मनोज

पहली नजर में मनोज, सुष्मिता की सुंदरता और बिंदासपन पर फिदा हो गए थे। हालांकि इन्होंने अपनी प्रेम कहानी को सबसे काफी दिनों तक छुपा कर रखा था क्योंकि उस दौर में मनोज अपना क्रिकेट करियर बना रहे थे, ऐसे में वो नहीं चाहते थे कि उनकी प्रेम कहानी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने। साल 2017 में मनोज बेटे नयन के पिता बने।

'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे पति का नाम लेने की'

कुछ वक्त पहले सुष्मिता रॉय ने सोशल मीडिया पर उन लोगों की जमकर क्लास लगाई थी जिन्होंने आईपीएल में मनीष तिवारी के खेल पर सवाल खड़े किए थे। दरअसल सुष्मिता रॉय इंस्टाग्राम के एक फैन पेज पर भड़क उठी थीं। इस पेज में मनोज का नाम भारत के फ्लॉप इलेवन में लिखा गया था। सुष्मिता ने 'आईपीएल फ्रीक' नाम के इस पेज पर गु्स्से में लिखा था कि 'जिसने भी यह प्रोफाइल बनाया है तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे पति का नाम इसमें लेकर आने की। तुम जाओ पहले अपने फैक्ट सही करो।' सुष्मिता की ये पोस्ट चर्चा का विषय बनी थी।

यह पढ़ें: प्रीति नारायण की गुगली से चारों खाने चित्त हो गए थे शतकवीर अश्नीन, क्रिकेट ग्राउंड पर किया था प्रपोजयह पढ़ें: प्रीति नारायण की गुगली से चारों खाने चित्त हो गए थे शतकवीर अश्नीन, क्रिकेट ग्राउंड पर किया था प्रपोज

Comments
English summary
Cricketer Manoj Tiwary is now West Bengal Minister of State for Youth and Sports. Meet his Beautiful Wife Sushmita Roy and read his Love Story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X