क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्राउड फंडिंग के जरिए पैसा जुटाने में सबसे आगे निकले कन्हैया कुमार, AAP की अतिशी को छोड़ा पीछे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में चुनाव पर इतना ज्यादा खर्चा हो रहा है कि जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। चुनाव लड़ने के लिए राजनीतिक पार्टियां और नेता अलग-अलग साधनों का सहारा भी लेते हैं। इनमें एक जो बहुत ज्यादा चलन में है वो है क्राउंड फंडिंग। मतलब लोगों के तरफ से दिया गया पैसा जो कि ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाता है। एक समय में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई आम आदमी पार्टी को भी क्राउड फंडिंग के जरिए लाखों रुपए मिले थे। अब इसमें बिहार के बेगूसराय सीट से सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार का भी नाम शामिल हो गया है।

कुल 80 उम्मीदवारों ने लिया क्राउंड फंडिंग का सहारा

कुल 80 उम्मीदवारों ने लिया क्राउंड फंडिंग का सहारा

लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आवश्यक धन जुटाने के लिए 80 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग का सहारा लिया। Democracy.in एक ऑनलाइन क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके फाउंडर हैं आनंद मंगनेले, इनके साथ आई पैक और पूर्व जर्नलिस्ट बिलाल जैदी भी हैं। आनंद कहते है कि हमारा Democracy.in सभी मानदंडों के अनुरूप भारत का पहला क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म है। चुनावी खर्चों के लिए क्राउडफंडिंग का उपयोग करने वाले 80 उम्मीदवारों में से, कुल 78 लोगों का पोर्टल पर पंजीकरण किया गया।

कुल 1.6 करोड़ रुपए की धनराशि इकट्ठा हुई

कुल 1.6 करोड़ रुपए की धनराशि इकट्ठा हुई

इन 78 उम्मीदवारों ने 23 अप्रैल, 2019 तक कुल मिलाकर लगभग 1.6 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई है। जिन लोगों ने योगदान किया है, उनकी संख्या प्लेटफॉर्म द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, 8934 तक पहुंच गई है। इनमें निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 27 है जबकि किसी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वालों की संख्या 51 है। स्वतंत्र उम्मीदवार कुल धन का केवल 2.84 प्रतिशत राशि जुटाने में कामयाब रहे हैं जो कि 4.65 लाख रुपए हैं। शेष, 1.59 करोड़ रुपये, 51 पार्टी उम्मीदवारों के खाते में गए।

लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में करोड़पति और क्रिमिनल उम्मीदवारों की भरमारलोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में करोड़पति और क्रिमिनल उम्मीदवारों की भरमार

कन्हैया कुमार को कितना मिला?

कन्हैया कुमार को कितना मिला?

क्राउंड फंडिंग के जरिए सीपीआई के उम्मीदवार और युवा नेता कन्हैया कुमार एक मात्र ऐसे प्रत्याशी हैं जो 70 लाख रुपए के लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहे हैं। तो वहीं आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अतिशी को कुल 59.31 लाख रुपए मिले हैं। बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार 70 लाख रुपए तक की राशि अपने चुनाव प्रचार अभियान भी खर्च कर सकता है। हैरानी की बात है कि कन्हैया कुमार के हिस्से में राशि आई है वह सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए एकत्र किए गए कुल धन का 42.7 प्रतिशत है। इस तरह से कह सकते हैं कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया - मार्क्सवादी (CPM) जैसी वामपंथी पार्टियों को लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पोर्टल पर रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 14 ऐसे हैं जिनको एक लाख रुपए से अधिक की राशि दान में मिली है। जबकि 24 ऐसे हैं जिनको 50 हजार से अधिक की राशि दान मिली है और 39 ऐसे जो 10 हजार से अधिक की राशि प्राप्त किए हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार की बेगूसराय सीट से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Comments
English summary
CPI candidate Kanhaiya Kumar Raised Highest Amount in Online Crowdfunding more then AAP Atishi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X