क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चमकी बुखार का कहर: BJP सांसद ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की ये मांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी एईएस (चमकी) बुखार के कहर के बीज बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पीएम को लिखे पत्र में सीपी ठाकुर ने कहा है कि मुजफ्फरपुर में बायोकेमिकल लैब स्थापित करने के निर्णय की घोषणा की जा सकती है। साथ ही उन्होंने जनता की परेशानी को देखते हुए मुजफ्फरपुर में AES को लेकर सुपर स्पेशियलिटी रिसर्च सेंटर बनाने की भी मांग भी की है।

CP Thakur writes to PM Modi over Encephalitis Syndrome in Muzzafarpur

इसके अलावा पत्र में सीपी ठाकुर ने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार आने का आग्रह किया है। उन्होंने लिखा है कि चमकी बुखार की स्थिति का जायजा लेने वे बिहार आएं और मुजफ्फरपुर के SKMCH का दौरा करें। बता दें कि मुजफ्फरपुर में इस चमकी बुखार से अब तक मरने वालों की संख्या 117 हो गई है। एसकेएमसीएच में 98 और केजरीवाल अस्पताल में 19 मौतें हो चुकी हैं। यह संख्या दिनों दिन बढ़ता ही जा रही है।

बता दें कि चमकी बुखार और बच्चों की मौत के सिलसिले के बीच पिछले दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर अस्पताल का दौरा करने पहुंचे हुए थे, उनके दौरे के दौरान ही अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य सुविधा से नाराज परिजन नीतीश कुमार का विरोध करने लगे और वापस जाओ के नारे भी लगाए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी अस्पताल का दौरा कर चुके हैं। तमाम वादों के बाद भी बच्चों के मरने की संख्या नहीं थम रही है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि चमकी बुखार और बच्चों की मौत को देखते हुए कुछ परिवार वहां से पलायन भी कर रहे हैं ताकि घर के बच्चों को बचाया जा सके। हालांकि बिहार सरकार का दावा है कि वो इस बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।

यह भी पढ़ें- बिहार में चमकी बुखार से ग्रसित बच्‍चों की मदद के लिए द‍िल्‍ली सरकार ने बढ़ाया हाथ

Comments
English summary
CP Thakur writes to PM Modi over Encephalitis Syndrome in Muzzafarpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X