क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाय प्राण-वायु छोड़ती है, पास रहने से ठीक होती है TB की बीमारी- CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

Google Oneindia News

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत ने दावा किया है गाय एक अकेला जानवर है जो प्राणवायु(ऑक्सीजन) छोड़ती है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गाय के नजदीक रहने से टीबी की बीमारी ठीक हो सकती है। गाय का गोबर और गोमूत्र दिल और किडनी समेत पूरे शरीर के लिए लाभदायक है। इससे पहले नैनीताल-ऊधम सिंह नगर से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कहा गरुण गंगा के पत्थरों को आपस में घिसने के बाद एक कप पानी पीने वाली महिला की नॉर्मल डिलीवरी होती है। इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था।

त्रिवेंद्र सिंह रावत का वीडियो वायरल

त्रिवेंद्र सिंह रावत का वीडियो वायरल

उत्तराखंड के सीएम वायरल हुए वीडियो में कह रहे हैं कि गाय प्राणवायु (ऑक्सीजन) छोड़ती है और इसी वजह से उसे 'माता' कहते हैं। गाय का गोबर और गोमूत्र भी हमारे लिए बेहद फायदेमंद हैं। किडनी और हृदय के लिए ये दोनों बेहद उपयोगी हैं। कोई टीबी का मरीज अगर गाय के आसपास रहे तो वह भी ठीक हो सकता है। गाय को थोड़ी देर सहलाने से लोगों की सांस की बीमारी सही हो सकती है। अब हमारे वैज्ञानिक भी इन तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिया स्पष्टीकरण

मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिया स्पष्टीकरण

त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है। विवाद के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पर स्पष्टीकरण जारी किया है। सीएम ऑफिस में मौजूद एक सूत्र ने कहा कि यह पहाड़ के लोगों का गाय को लेकर सामान्य मत है और मुख्यमंत्री ने उसे ही दोहराया है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग मुख्यमंत्री को पसंद नहीं करते हैं, इसलिए वो लोग बेकार की चीजों को मुद्दा बनाकर उनकी छवि खराब कर रहे हैं।

अजय भट्ट ने दिया था विवादित बयान

अजय भट्ट ने दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि लोकसभा में उत्तराखंड के नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने होम्योपैथी केंद्रीय परिषद संशोधन विधेयक 2019 पर बोलेते हुए कहा कि उत्तराखंड के जोशीमठ रूट पर पड़ने वाली गरुड़ गंगा के पत्थर को रगड़ कर कोई गर्भवती महिला एक कप पानी के साथ पी लें तो उसकी डिलिवरी नॉर्मल होती है। उन्होंने अपनी बाते को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भले ही डॉक्टर ऑपरेशन की बात करें पर ये चमत्कार है। इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को पता है।

निशंक भी दे चुके हैं विवादित बयान

निशंक भी दे चुके हैं विवादित बयान

हरिद्वार से बीजेपी सांसद क्टर रमेश पोखरियाल निशंक जो कि मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री हैं, वो भी पहले ज्योतिष को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। 16वीं लोकसभा में दिसंबर 2014 में रमेश पोखरियाल निशंक ने दावा किया था कि ज्योतिष के सामने विज्ञान बौना है। उनका ये बयान उस वक्त काफी चर्चाओं में रहा था। विवाद बढ़ने के बावजूद निशंक अपने उस बयान पर अड़े रहे थे।

<strong>ये भी पढ़ें- BJP सांसद का 'अचूक' फॉर्मूला: पत्थर घिसकर पानी के साथ पीने से होगी नॉर्मल डिलीवरी</strong>ये भी पढ़ें- BJP सांसद का 'अचूक' फॉर्मूला: पत्थर घिसकर पानी के साथ पीने से होगी नॉर्मल डिलीवरी

Comments
English summary
cow only animal who Exhales Oxygen says Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X