क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना पर 93% असरदार है कोविशील्ड वैक्सीन, मौत के खतरे को भी 98 प्रतिशत तक करती है कम- स्टडी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जुलाई 28। आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज (AFMC) की एक स्टडी का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने बताया है कि भारत में कोविशील्ड कोरोना के खिलाफ 93 प्रतिशत कामयाब है, जबकि इस वैक्सीन की दोनों डोज कोरोना संक्रमण से मौत के खतरे को 98 फीसदी तक कम कर देती है। सरकार ने बताया कि स्टडी में जो नतीजे आए हैं वो कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ हैं।

coronavirus

15 लाख डॉक्टर और फ्रंटलाइन वर्करों पर हुई स्टडी

मंगलवार को नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने इस स्टडी के नतीजों का जिक्र करते हुए बताया कि ये अध्ययन 15 लाख डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्करों पर किया गया है। उन्होंने कहा, "जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी, उनमें 93 प्रतिशत सुरक्षा देखी गई, जबकि मौत के खतरे को इस वैक्सीन ने 98 प्रतिशत तक कम किया। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डेल्टा वेरिएंट का कहर देखा गया था, ये स्टडी उसी वक्त की गई है।"

पूर्ण गारंटी नहीं, लेकिन वैक्सीनेशन जरूरी- वीके पॉल

वीके पॉल ने इस दौरान टीकाकरण की महत्वता को बताते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई का एकमात्र हथियार टीकाकरण ही है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही संक्रमण को कम कर सकता है। हालांकि उन्होंने ये कहा कि वैक्सीनेशन संक्रमण से बचने की पूर्ण गारंटी नहीं है, वैक्सीन लेने के बाद भी आपको कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ कोई वैक्सीन पूर्ण गारंटी नहीं देती, लेकिन ये जरूर है कि संक्रमण के गंभीर परिणामों से आपको जरूर बचाती है, इसलिए मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि वैक्सीन पर भरोसा करें और जल्द से जल्द टीका लगवाएं।

आपको बता दें कि भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राज़ेनेका के टीके के नाम कोविशील्ड है और भारत में इस वैक्सीन का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रहा है। वहीं भारत बायोटेक की कोवैक्सीन भी भारत में लगाई जा रही है। इसके अलावा रूस की स्पूतनिक वी का टीकाकरण भी देश में शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें: प्राइवेट अस्पतालों के 25 फीसदी वैक्सीन के कोटे में कटौती कर सकती है केंद्र सरकार, राज्यों को होगी अधिक सप्लाईये भी पढ़ें: प्राइवेट अस्पतालों के 25 फीसदी वैक्सीन के कोटे में कटौती कर सकती है केंद्र सरकार, राज्यों को होगी अधिक सप्लाई

Comments
English summary
Covishield 93 percent effective on coronavirus and 98 percent mortality reduction, says study
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X