क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid19: बीजेपी MLA ने उड़ाई PM मोदी की अपील की धज्जियां, लगाया 'गो बैक, चीनी वायरस' का नारा

Google Oneindia News

हैदराबाद। पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में लोगों ने 5 मार्च की रात 9 बजे अपने घरों की लाइट को बंद करके 9 मिनट के लिए दीए, मोमबत्ती, टार्च जलाकर रोशनी की, प्रधानमंत्री आवास में खुद पीएम मोदी ने भी दीपक जलाए, कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा भारत एक साथ नजर आया, आम से लेकर खास लोगों ने अपने घरों में दीए जलाकर देश को कोरोना से बचाने का संकल्प लिया लेकिन पीएम मोदी ने लोगों को ये भी कहा था कि वो दीए अपने घरों की बालकनी, आंगन या छत पर जलाएं, इसके लिए उन्हें ना तो सड़क पर निकलना है और ना ही घर से बाहर आना है।

Recommended Video

PM Modi की अपील के बाद भी लोगों ने फिर कर दी ये बड़ी गलती | India Turns Off Lights | वनइंडिया हिंदी
बीजेपी विधायक ने उड़ाई पीएम की अपील की धज्जियां

बीजेपी विधायक ने उड़ाई पीएम की अपील की धज्जियां

लेकिन पीएम मोदी की इस बात को बीजेपी के एक नेता ने ही दरकिनार कर दिया और जमकर मखौल उड़ाते नजर आए, दरअसल हैदराबाद तेलंगाना में भाजपा के विधायक राजा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह पढ़ें: 9 PM for 9 mins: आलिया ने जलाई मोमबत्ती, Kiss वाला किस्सा सुनाकर लोगों को बताया रोशनी का मतलबयह पढ़ें: 9 PM for 9 mins: आलिया ने जलाई मोमबत्ती, Kiss वाला किस्सा सुनाकर लोगों को बताया रोशनी का मतलब

विधायक ने भीड़ में लगाया 'गो बैक, चीनी वायरस' का नारा

जिसमें वो रविवार रात हाथ में मशाल लेकर कोरोना वायरस के खिलाफ 'गो बैक, चीनी वायरस' का नारा लगाते दिख रहे हैं, इस दौरान वो करीब एक दर्जन समर्थकों के साथ सड़कों पर घूम रहे हैं, उनके पास मास्क भी है लेकिन उन्होंने उसे पहना नहीं है।

विधायक ने खुद शेयर की तस्वीरें

खास बात ये है कि राजा सिंह ने अपनी तस्वीरें और वीडियो खुद ट्वीट किए हैं, वीडियो के वायरल होने पर लोग विधायक की काफी आलोचना कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने भारत में लगे 21 दिन लॉकडाउन के दौरान इतने लोगों को इकट्ठा किया और बिना मास्क लगाए वो नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं, यहां आपको बता देते हैं कि राजा सिंह हैदराबाद में गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।

BJP विधायक की हो रही है जमकर आलोचना

लोगों ने राजा सिंह की जमकर क्लास लगाई है, एक यूजर ने लिखा कि भैया जी मोमबत्ती कम थी जो आप मशाल लेकर आ गए , तो वहीं किसी ने लिखा कि कहीं तो दिमाग का उपयोग करो संदेश दो सोशल डिस्टेंस का भीड़ करने का किसने बोला ,कोई प्वाइंट आउट करे ऐसा काम मत करो, तो एक यूजर ने लिखा, इन्हें जेल भेज देना चाहिए।

यह पढ़ें: 9 PM for 9 mins: तेजप्रताप ने मां राबड़ी के साथ जलाई लालटेन, बोले- मंजिल आएगी नजर साथ चलने से...यह पढ़ें: 9 PM for 9 mins: तेजप्रताप ने मां राबड़ी के साथ जलाई लालटेन, बोले- मंजिल आएगी नजर साथ चलने से...

लोगों का भड़का गुस्सा

Comments
English summary
BJP's lone MLA in Telangana, Raja Singh, led a unique protest against coronavirus on Sunday night by raising slogans of "Chinese virus go back", Without a Mask, in a Crowd, video goes viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X