
COVID India: 24 घंटे में मिले 18819 नए मरीज, 39 ने दम तोड़ा, सक्रिय मामले 1 लाख के पार
नई दिल्ली। दुनिया के दूसरे सर्वाधिक आबादी वाले देश भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 18,819 नए मरीज मिले हैं, जबकि 39 लोगों की मौत हुई है। कल के मुकाबले आज कई फीसदी ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। साथ ही डेली कोविड पॉजिटिवटी रेट 4.16% दर्ज की गई है।

सक्रिय मरीज 1 लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि, देशभर में कोरोना के अब 1,04,555 सक्रिय मरीज हैं। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4.35 करोड़ हो गई है। वहीं, सरकारी आंकड़ों में अब तक 52,5116 लोगों की देश में कोरोना से मौत हो चुकी है। कल ही की बात की जाए तो देशभर में 39 लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे कोविड डेथ रेट बढ़कर 1.21 फीसदी हो गई है।

चिंता की बात यह है कि, अब दिनों-दिन कोरोना के नए मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं, फिलहाल देशभर में 1 लाख से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.24 फीसदी हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.55 फीसदी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13827 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 28 लाख, 22 हजार, 493 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

सबसे ऊंची प्रतिमा पर कोरोना का साया
वैक्सीनेशन की बात की जाए तो कोरोनावायरस से बचाव के लिए देशभर में लोगों को 14,17,217 डोज दी गईं। इसके साथ ही अब तक वैक्सीन की कुल 1,97,61,91,554 डोज दी जा चुकी हैं। हर रोज विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लाखों लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं।