
COVID India: 24 घंटे में 17,336 नए मरीज मिले, कल के मुकाबले 30% ज्यादा, 88284 सक्रिय केस
नई दिल्ली। दुनिया के दूसरे सर्वाधिक आबादी वाले देश भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 17,336 नए मरीज मिले हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। कल के मुकाबले आज 30 फीसदी ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। कल कुल 13,313 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि, देशभर में कोरोना के अब 88284 सक्रिय मरीज हैं। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 33 लाख, 62 हजार 294 हो गई है।वहीं, अबतक कुल 5 लाख 24 हजार 954 लोगों की देश में कोरोना से मौत हो चुकी है। कल ही की बात की जाए तो देशभर में 13 लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे कोविड डेथ रेट बढ़कर 1.21 फीसदी हो गई है।

चिंता की बात यह है कि, अब दिनों-दिन कोरोना के नए मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं, फिलहाल देशभर में 88,284 सक्रिय मरीज हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.20 फीसदी हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.59 फीसदी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13, 029 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 27 लाख, 49 हजार, 056 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
