क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या 'हर्ड इम्यूनिटी' से होगा कोरोना वायरस का खात्मा, जानिए इसके बारे में विस्तार से

Google Oneindia News

नई दिल्ली । कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में तमाम कोशिशों के बावजूद संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, पिछले 24 घंटों के दौरान ही 9996 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इस दौरान 357 लोगों की जान गई है, कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे हुई मौतों का ये अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इन नए केसों के बाद कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 286579 हो गई है, इसके अलावा अभी तक 8102 की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।

जारी है दिल्ली में कोरोना का तांडव

जारी है दिल्ली में कोरोना का तांडव

तो वहीं राजधानी दिल्ली की हालत काफी खराब होती जा रही है, अस्पतालों में बेड को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, ऊपर से लॉकडाउन में ढील मिलने से मॉल और बाजार खोल दिए गए हैं, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है, दिल्ली में अबतक करीब 33 हजार कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और 984 लोगों की मौत हो चुकी है, ऐसे में कुछ विशेषज्ञों ने अब दिल्ली में अब इस बीमारी से निपटने के लिए 'हर्ड इन्यूनिटी' का सहारा लेने की सलाह दी है, जिसके बाद हर किसी के मन में ये सवाल कौंध रहा है कि आखिर 'हर्ड इन्यूनिटी' क्या होती है, तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

Recommended Video

Coronavirus को लेकर Central Government का दावा, देश में Community Transmission नहीं | वनइंडिया हिंदी
 क्या है हर्ड इन्यूनिटी?

क्या है हर्ड इन्यूनिटी?

दरअसल हर्ड का मतलब होता है 'झुंड' और 'हर्ड इन्यूनिटी' का अर्थ होता है 'सामूहिक रोग प्रतिरोधक', इसक मतलब ये हुआ कि यदि कोरोना वायरस को सीमित रूप से फैलने का मौका दिया जाए तो इससे सामाजिक स्तर पर एक रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी, जो कि कोरोना वायरस को खुद ब खुद कमजोर कर देगा।

'हर्ड इन्यूनिटी' पुरानी प्रक्रिया

'हर्ड इन्यूनिटी' मेडिकल साइंस का एक बहुत पुरानी प्रक्रिया है, जिसमें आबादी के एक तय हिस्से को किसी भी वायरस से संक्रमित कर दिया जाता है और एक बार बीमारी लगने के बाद एक ही व्यक्ति को दोबारा कभी वह बीमारी नहीं लगती, क्योंकि शरीर खुद ही उस बीमारी से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा तैयार कर लेता है।

यह पढ़ें: चीन-भारत सीमा विवाद: प्रसाद ने राहुल गांधी पर कसा तंज तो बोली कांग्रेस-राष्ट्रीयता पर BJP और RSS का एकाधिकार नहींयह पढ़ें: चीन-भारत सीमा विवाद: प्रसाद ने राहुल गांधी पर कसा तंज तो बोली कांग्रेस-राष्ट्रीयता पर BJP और RSS का एकाधिकार नहीं

क्या है इसके पीछे का तर्क

क्या है इसके पीछे का तर्क

इसके पीछे वैज्ञानिकों का तर्क ये है कि इंसान के शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता होती है,जब बड़ी संख्या में लोगों वायरस से ग्रसित होंगे तो वो इसके इम्यून बन जाएंगे, इस रोग के विकसित होने से संक्रमण की श्रृंखला टूट जाएगी, शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इम्यूनाइजेशन या टीकाकरण का सहारा भी लिया जा सकता है, लेकिन 'हर्ड इन्यूनिटी' पर अभी भी विशेषज्ञों में मतभेद हैं, कुछ लोगों के लिए ये एक बड़ा रिस्क है इसलिए भारत में इसका सहारा लिया जाएगा, ऐसा कह पाना अभी संभव नहीं हैं।

देश में एक्टिव केस 137448 हैं...

देश में एक्टिव केस 137448 हैं...

मालूम हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अभी तक देश के अलग-अलग राज्यों में 141029 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद देश में एक्टिव केस 137448 बचे हैं।

यह पढ़ें: एक्टर जगेश मुकाती का निधन, पिछले कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती, शोक में डूबा टीवी जगतयह पढ़ें: एक्टर जगेश मुकाती का निधन, पिछले कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती, शोक में डूबा टीवी जगत

Comments
English summary
Herd immunity is when a virus can no longer spread easily because enough people are immune to it. That lowers the chances of the virus jumping from person to person and reaching those who haven't been infected yet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X