क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोविड 19: पश्चिम बंगाल सरकार ने 3 जनवरी से निलंबित की यूके से कोलकाता आने वाली फ्लाइट

कोविड 19: पश्चिम बंगाल सरकार ने 3 जनवरी से निलंबित की यूके से कोलकाता आने वाली फ्लाइट

Google Oneindia News

कोलकाता, 30 दिसंबर। कोरोना वायरस और कोरोना के नए वेरिएंट आमिक्रॉन का कहर दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है। यूरोप और एशिया के कई देश में कोविड 19 का भयंकर प्रकोप है। भारत में भी कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं। यहीं कारण है कि राज्‍य सरकारें प्रतिबंध लगाना शुरू कर चुकी है। वहीं अब पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को राज्य में कोविड के मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि के बाद, 3 जनवरी से यूनाइटेड किंगडम से कोलकाता आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है।

flight

इंटरनेशलन फ्लाइट से आने वालों को करवाना पड़ेगा टेस्‍ट
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने कहा कि यूके से आने वाली फ्लाइट का निलंबन का आदेश अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। अन्य गैर रिस्‍क वाले देशों से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से पश्चिम बंगाल आने वाले यात्रियों को अपने खर्च पर कोरोना का खर्च करवाना होगा। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सरकार के नए निर्देश में कहा गया है कि "एयरलाइंस आरटी-पीसीआर टेस्‍ट के लिए 10% यात्रियों का चयन करेगी और शेष 90% यात्रियों को के आने पर हवाई अड्डे पर रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया जाना आवश्‍यक होगा।

प्रदेश सरकार को इस मामले में मिली है छूट

गौरतलब है कि स्वास्थ्य का मुद्दा पूरी तौर से राज्‍य का होता है यही कारण है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए COVID प्रोटोकॉल / गाइडलाइन के अनुसार और किसी विशेष राज्य की स्थिति को देखते हुए, राज्य ऐसे मामलों पर ऐसे प्रतिबंध लगाने के लिए पूर्ण रूप से स्‍वतंत्र है। पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी यूके की फ्लाइट इसी आधार पर रद्द कर रहे हैं।

कोलकाता में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता
बता दें पश्चिम बंगाल में कोविड -19 की स्थिति अचानक बिगड़ गई क्योंकि कोलकाता में अचानक केस बढ़े है जिसने चिंता बढ़ा दी है। कोलकाता में बुधवार को 540 नए मामले दर्ज किए, जबकि राज्य में कुल 1,089 मामले सामने आए।

केंद्र को केवल गंगा सागर की चिंता है
ममता बनर्जी ने कहा यूके से उड़ानों में आने वाले लोगों में अधिकांश ओमिक्रॉन केस का पता लगाया जा रहा है। ओमिक्रॉन से संक्रमितअंतरराष्ट्रीय उड़ानों के माध्यम से आ रहे हैं। केंद्र को उन देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला करना चाहिए जहां ओमिक्रॉन के मामले अधिक हैं। ममता बनर्जी ने कहा केंद्र को केवल गंगा सागर की चिंता है। उन्हें कुंभ मेले के बारे में सोचना चाहिए। हम यूपी, बिहार और देश के अन्य हिस्सों से गंगा सागर मेले में आने वाले लोगों को नहीं रोक सकते। जो लोग यहां आएंगे वे कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

कोरोना कंट्रोल में नहीं आया तो स्‍कूल- कालेज बंद किए जाएंगे
बुधवार को ममता ने समीक्षा बैठक की और अधिकारियों से राज्य में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने को कहा। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोरोना मरीजों की बढोत्‍तरी जारी रही तो स्कूल और कॉलेज बंद किए जा सकते हैं। सीएम ने कहा कि कोलकाता में फिर से कंटेनमेंट जोन चिह्नित किए जाएंगे। हालांकि लोकल ट्रेनों का फैसला भी अधर में है।

ओमिक्रॉन के लिए सिर्फ एक बूस्टर काफी नहीं है ? वैज्ञानिकों में छिड़ी बहसओमिक्रॉन के लिए सिर्फ एक बूस्टर काफी नहीं है ? वैज्ञानिकों में छिड़ी बहस

Comments
English summary
Covid 19: West Bengal government suspends flights from UK to Kolkata from January 3
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X