क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में हार रहा कोरोना वायरस, इस महीने रिकॉर्ड 77 हजार मरीज हुए ठीक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन अच्छी खबर ये है कि रिकवर मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसी महीने अब तक 77 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। ऐसा पहली बार है, जब एक महीने से भी कम समय में इतने रोगी स्वस्थ हुए हैं। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और समय पर संक्रमितों की पहचान से यह मुमकिन हो पाया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 2,32,912 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं, इनमें से 77,234 इस माह ठीक हुए हैं। रोजाना औसतन 3500 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।

delhi, coronavirus, delhi government, delhi coronavirus situation, delhi coronavirus, delhi lockdown, coronavirus in delhi, delhi corona cases, covid 19 delhi, corona cases in delhi, lockdown in delhi, corona delhi, corona virus delhi, delhi corona update, coronavirus cases in delhi, delhi corona cases today, delhi containment zones, today corona cases in delhi, containment zone in delhi, दिल्ली, कोरोना वायरस, दिल्ली में कोरोना वायरस, दिल्ली सरकार

इससे दिल्ली की रिकवरी दर भी 84 फीसदी से बढ़कर 87 फीसदी हो गई है। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक, बेहतर चिकित्सा प्रबंधन से यह सफलता हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि ज्यादा जांच होने से संक्रमित मरीज ज्यादा मिल रहे हैं, लेकिन उतनी ही तेजी से रिकवर भी हो रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह मरीजों की ट्रेसिंग रही है। दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) में अब तक के देश के किसी भी दूसरे अस्पतालों की अपेक्षा सबसे अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है।

Recommended Video

Coronavirus India Update : Delhi Govt. ने वापस लिया आदेश,क्वारंटाइन के नियम बदले | वनइंडिया हिंदी

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि 17 मार्च से अब तक अस्पताल से कोरोना के करीब 10,775 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। सिर्फ कोरोना पॉजिटिव मरीज जिन्हें इलाज पूरा होने पर घर भेजा गया है, उनकी संख्या 8066 है। वहीं कई मरीज ऐसे भी हैं, जो अस्पताल में भर्ती तो होते हैं, लेकिन दो से तीन दिन में उनकी रिपोर्ट आती है। वहीं निगेटिव आने वाले मरीजों की संख्या 2709 है। डॉ. सुरेश ने बताया कि अब तक अस्पताल में 1471 कोरोना मरीजों का डायलिसिस किया जा चुका है। अस्पताल में अब तक कोविड पीड़ित गर्भवती महिलाओं की सफल डिलीवरी भी की गई है, जिसमें 143 महिलाओं की सीजेरियन डिलीवरी की गई है और 174 महिलाओं की नार्मल डिलीवरी एलएनजेपी में की जा चुकी है, जोकि ठीक होकर अपने घर जा चुकी हैं।

स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति की प्रोफेसर और डॉक्टर अंजली टेम्पे का कहना है कि अब तक 317 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की सफल डिलीवरी कराई जा चुकी है। जिसमें 3 से 4 बच्चों में ही कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है, ज्यादातर बच्चे स्वस्थ पैदा हो रहे हैं। यह देखा गया है कि मां कोरोना पॉजिटिव है, लेकिन बच्चा निगेटिव पैदा होता है। जब पैदा होते ही बच्चा थोड़ी देर भी मां के आसपास रहता है, तो उसमें कोविड-19 होने का डर ज्यादा बढ़ जाता है। डॉ. सुरेश का कहना है कि अब तक कोविड-19 से संक्रमित 415 बच्चों का सफल इलाज किया जा चुका है। इनमें से ज्यादातर बच्चों की उम्र 12 साल से कम है। एक 11 साल की बच्ची को कोरोना और डेंगू दोनों था, जिसका सफल इलाज कर घर भेजा गया है।

अस्पताल की पीडियाट्रिक विभाग की प्रमुख डॉ. उर्मिला झांब ने बताया कि वयस्कों की तुलना में बच्चों पर इस वायरस का असर कम देखने को मिल रहा है। कोरोना का हल्का असर होने के कारण बच्चे जल्द ही ठीक हो रहे हैं। 415 कोविड-19 से संक्रमित बच्चों में से 70 से 80 बच्चे ही सीरियस हालत में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हुए थे। इनमें से कुछ बच्चों में टीबी की बीमारी भी सामने आई थी। बच्चों में मृत्यु दर की बात करें तो एलएनजेपी अस्पताल में सिर्फ 3 से 4 बच्चों की ही मौत हुई है। वहीं 12 साल तक के बच्चों के साथ अस्पताल में उनकी मां को रहने की अनुमति दी गई है। अधिकारी के मुताबिक, मरीजों की पहचान सबसे बड़ी चुनौती हो सकती थी, अगर मरीज एक या दो नहीं, बल्कि चार या आठ दिन में पता चले। इसमें काफी हद तक लोगों का सहयोग रहा है, जिन्होंने आगे आकर अपनी जांच कराई या कंट्रोल रूम में कॉल करके मदद ली।

दिल्ली सरकार ने वापस लिया आदेश, 60 से ज्यादा उम्र वाले कोरोना मरीज भी हो सकते हैं होम क्वारंटाइनदिल्ली सरकार ने वापस लिया आदेश, 60 से ज्यादा उम्र वाले कोरोना मरीज भी हो सकते हैं होम क्वारंटाइन

Comments
English summary
covid 19 update record 77 thousand people recover from coronavirus in delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X