क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid 19: जावेद अख्तर ने पूछा- जब काबा और मदीना में मस्जिद बंद की जा सकती है तो भारत में क्यों नहीं ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 35 हजार के पार जा पहुंचा है। भारत में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 227 मामले सामने आए है, जो एक दिन सबसे ज्यादा है। इस प्रकार भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1251 हो गई है तो वहीं कोरोना वायरस से देश में मरने वाले लोगों की संख्या 32 हो गई है, लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी देश में लगातार संक्रमण के ममले बढ़ रहे हैं।

Recommended Video

Nizamuddin Tablighi Jamaat: Markaz में Coronavirus के मरीज, क्या बोले Javed Akhtar? | वनइंडिया हिंदी
मशहूर गीतकार जावेद अख्‍तर ने किया Tweet

मशहूर गीतकार जावेद अख्‍तर ने किया Tweet

तो इसी बीच, मशहूर गीतकार जावेद अख्‍तर ने भारतीय मस्जिदों को भी बंद करने की मांग उठाई है। उन्‍होंने इस्‍लामिक स्‍कॉलर और अल्‍पसंख्‍यक आयोग के पूर्व चेयरमैन ताहिर महमूद साहब की बात का हवाला देते हुए इस बारे में ट्वीट किया है।

यह पढ़ें: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कोरोना नहींयह पढ़ें: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कोरोना नहीं

'काबा-मदीना में मस्जिद बंद की जा सकती है तो भारत में क्यों नहीं'

'काबा-मदीना में मस्जिद बंद की जा सकती है तो भारत में क्यों नहीं'

उन्होंने Twitter पर लिखा है कि एक स्‍कॉलर और माइनॉरिटी कमिशन के पूर्व चेयरमैन ताहिर महमूद साहब ने दारूल उलूम देवबंद से एक फतवा जारी करने को कहा है कि जब तक कोरोना संकट है, सभी मस्जिदों को बंद किया जाए, मैं इस मांग का पूरा समर्थन करता हूं, अगर काबा और मदीना में मस्जिद बंद की जा सकती है तो भारतीय मस्जिदें क्‍यों नहीं।

'आपकी सेक्युलर गैंग नहीं दिख रही है'

मालूम हो कि इससे पहले सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले जावेद अख्तर को एक यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की तो उन्होंने उसे करारा जवाब दिया था, उस यूजर ने जावेद अख्तर को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा था कि जावेद अख्तरजी कहां हो? देश के बारे में अपनी राय दीजिए या बिल में छिपे रहोगे? आपकी सेक्युलर गैंग नहीं दिख रही है।

'कुछ दिनों के लिए नफरत का नशा छोड़ दो'

'कुछ दिनों के लिए नफरत का नशा छोड़ दो'

जिस पर जावेद अख्तर ने ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए लिखा था, भाई कम से कम कुछ दिनों के लिए नफरत का नशा छोड़ दो, मेरे जैसे लोग जो भी कर सकते हैं, कर रहे हैं, तुम बस इतना करो कि दूसरों से पूछने की बजाय ये बताते रहो कि तुम क्या कर रहे हो?'।

200 लोगों पर मंडराया कोरोना का खतरा

200 लोगों पर मंडराया कोरोना का खतरा

वैसे आपको बता दें कि कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है, यहां अब तक 216 केस आए हैं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है, महाराष्ट्र के अलावा केरल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत 20 से अधिक राज्यों में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, कोरोना के कारण देश पूरा लॉकडाउन है, आज लॉकडाउन का सातवां दिन है।

मरकज का कोरोना कनेक्शन

तो वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है, मरकज में रहने वाले 200 लोगों को कोरोना का संदिग्ध माना जा रहा है, एलएनजेपी अस्पताल में मरकज के 34 लोगों को जांच के लिए भेजा गया है. दिल्ली सरकार ने मरकज के मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है।

यह पढ़ें: Coronavirus: 25 करोड़ के डोनेशन पर बोले अक्षय कुमार- ये मेरी मां की ओर से भारत मां के लिए है...यह पढ़ें: Coronavirus: 25 करोड़ के डोनेशन पर बोले अक्षय कुमार- ये मेरी मां की ओर से भारत मां के लिए है...

Comments
English summary
Veteran writer-lyricist Javed Akhtar on Monday supported the demand to shut mosques amid the coronavirus outbreak, saying even Kaaba and Medina have been closed due to the pandemic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X