क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने 'आत्मनिर्भर भारत' का किया आह्वान, बताए ये पांच Pillars

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में संकट के इस दौर में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, यही हम भारतीयों की संकल्पशक्ति है।हम ठान लें तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं, कोई राह मुश्किल नहीं। और आज तो चाह भी है, राह भी है। ये है भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।

Recommended Video

PM Modi ने आत्‍मनिर्भर भारत के लिए बताए ये 5 मजबूत स्‍तंभ | Coronavirus | वनइंडिया हिंदी
covid 19 PM narendra Modi calls for Self reliant India, tell these five pillars

पीएम मोदी ने कहा कि, आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत, पाँच खंभों (पिलर) पर खड़ी होगी। पहला पिलर इकोनॉमी, एक ऐसी इकॉनॉमी जो वृद्धिशील परिवर्तन नहीं बल्कि क्वांटम जंप लाए। दूसरा पिलर इन्फ्रास्टक्चर है... एक ऐसा Infrastructure जो आधुनिक भारत की पहचान बने। पीएम मोदी ने तीसरा पिलर सिस्टम को बताया। उन्होंने कहा कि, एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति-नीति नहीं, बल्कि 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाली Technology Driven व्यवस्थाओं पर आधारित हो।

पीएम मोदी चौथा पिलर हमारी जनसांख्यिकी है। दुनिया की सबसे बड़ी जनसांख्यिकी में हमारी Vibrant Demography हमारी ताकत है, आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्रोत है। पीएम मोदी ने पांचवा पिलर Demand यानि मांग को बताया। उन्होंने कहा कि, हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चक्र है, जो ताकत है, उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है।

पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं। ये आर्थिक पैकेज, 'आत्मनिर्भर, भारत अभियान'की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा। हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे, और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। ये पैकेज भारत की जीडीपी का करीब-करीब 10 प्रतिशत है। इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा। 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा।

कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलानकोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान

Comments
English summary
covid 19 PM narendra Modi calls for 'Self reliant India', tell these five pillars
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X