क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid 19: अमिताभ ने शेयर की बाबूजी की कविता, कहा- 'मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़'

Google Oneindia News

मुंबई। मेगा स्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों नानावती अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ और उनके परिवार की हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है, मालूम हो कि अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन और आराध्या बच्चन चारों लोग इस वक्त कोरोना से संक्रमित हैं, पूरा देश बच्चन परिवार के जल्द सेहतमंद होने की कामना कर रहा है तो वहीं हमेशा की तरह इन दिनों भी अमिताभ ट्विटर पर खासा सक्रिय है।

'मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़'

'मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़'

उन्होंने उन्होंने अपने पिताजी की उस कविता को शेयर किया है, जो उन लोगों के लिए लिखी गई थी जो बिना थके नि:स्वार्थ भाव से काम करते रहते हैं।

अमिताभ ने ट्वीट किया है..

T 3599 -मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़।
कभी नहीं जो तज सकते हैं
अपना न्यायोचित अधिकार,
कभी नहीं जो सह सकते हैं
शीश नवाकर अत्याचार,
एक अकेले हों या उनके
साथ खड़ी हो भारी भीड़;

मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़।

यह पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: शेखर सुमन का सरकार पर तंज, कहा-जब सबूत मिट जाएंगे, तब होगी CBI जांचयह पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: शेखर सुमन का सरकार पर तंज, कहा-जब सबूत मिट जाएंगे, तब होगी CBI जांच

'हम आपके प्यार को देख सकते हैं'

मालूम हो कि एक दिन पहले ही अमिताभ ने अपने पूरे परिवार की तस्वीर शेयर करते हुए, फैंस को शुक्रिया कहा था, उन्होंने कहा था कि हम आपके प्यार को देख सकते हैं, हम आपकी प्रार्थनाओं को सुन सकते हैं, हम आपका हाथ जोड़कर इस प्यार और आभार के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।

 सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं अमिताभ

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं अमिताभ

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने बारे में अपडेट दे रहे है। गुरुवार को अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा था, सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं, अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।

'ईश्वर के चरणों में समर्पित'

'ईश्वर के चरणों में समर्पित'

गुरुवार को अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर हिंदू देवी-देवता की एक तस्वीर पोस्ट की। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ईश्वर के चरणों में समर्पित।' अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर उनके फैंस और शुभचिंतक उनके जल्द कोरोना वायरस के ठीक होकर घर आने की दुआ मांगते नजर आए थे।

यह पढ़ें: 'बुलबुल' फेम अविनाश तिवारी की फर्जी मौत की खबर वायरल, एक्टर ने कहा-इतनी जल्दी नहीं यार...यह पढ़ें: 'बुलबुल' फेम अविनाश तिवारी की फर्जी मौत की खबर वायरल, एक्टर ने कहा-इतनी जल्दी नहीं यार...

Comments
English summary
Mega Star Amitabh Bachchan shares Harivansh Rai Bachchan's poem from Nanavati hospital, here is his tweet, its was just awesome.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X