क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में 523 लोग कोरोना से संक्रमित, 330 जमात के लोग, केंद्र ने दिए 27000 PPE

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले अब धीरे-धीरे हर रोज बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या 523 पहुंच गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यहां 20 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिसमे से 10 लोग वो हैं जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अभी तक दिल्ली में कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लोग वेंटिलेटर पर हैं।

Recommended Video

Delhi में Coronavirus के Patients की संख्या 523 हुई, Markaz से जुड़े हैं 330 मामले | वनइंडिया हिंदी
ak

330 लोग तबलीगी जमात के
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में कुल 523 संक्रमित लोगों में 330 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। हम हर रोज 1000 लोगों का टेस्ट कर रहे हैं। हम दिल्ली में टेस्ट को बढ़ा रहे हैं। हमने पहले ही 1 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दे दिया है। 27 हजार पीपीई केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली सरकार को दिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि कल से प्रदेश के 421 स्कूलों में गरीबों को राशन बांटा जाएगा, उनके पास राशन कार्ड हो या ना हो, हम उन्हें राशन देंगे। हर किसी को 4 किलो आटा, एक किलो चावल बांटा जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि हम 10 लाख ऐसे लोगों को राशन दें। हमे जरूरत पड़ी तो केंद्र से और अनाज लेंगे।

देश में 109 लोगों की गई जान
भारत में अबतक 109 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है। 5 मार्च को सर्वाधिक 30 लोगों की इस वायरस ने जान ले ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उसमे 63 फीसदी वो लोग हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, जबकि 30 फीसदी मरने वालों की उम्र 40-60 वर्ष के बीच है। जबकि 7 फीसदी मरने वालों की उम्र 40 वर्ष से कम है। लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 693 नए कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से संक्रमित लोगों की संख्या 4063 पहुंच गई है, जिसमे 1445 लोग तबलीगी जमात के हैं।

जरूरी सामान की सप्लाई जारी
लव अग्रवाल ने बताया कि 76 फीसदी कोरोना संक्रमण से संक्रमित लोग पुरुष हैं, जबकि 24 फीसदी महिलाएं इस वायरस से संक्रमित हैं। सभी राज्यों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश हो रही है। 1100 करोड़ रुपए पहले ही नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से जारी कर दिया गया है। इसके अलावा 3000 करोड़ आज जारी किए जाएंगे। किसी भी राज्य में आवश्यक सामान की कमी ना होने पाए इसके लिए भी युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 गाड़ियों से चीनी, 948 गाड़ियों से नमक, 316 गाड़ी व टैंक से खाने में इस्तेमाल होने वाला तेल देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया है।

इसे भी पढ़ें- क्या 14 अप्रैल के बाद खुलेगा LOCKDOWN, जानिए यूपी सरकार ने क्या कहाइसे भी पढ़ें- क्या 14 अप्रैल के बाद खुलेगा LOCKDOWN, जानिए यूपी सरकार ने क्या कहा

Comments
English summary
Covid-19 infected number in Delhi reaches 523 and 330 are from Tablighi Jamaat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X