क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid 19: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ICMR पर मढ़ा आरोप तो मिला ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही इस मुद्दे पर जमकर राजनीति भी शुरू हो गई है, बीजेपी की ओर से कोरोना वायरस का कम टेस्ट कराने वाले आरोप पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सारा दोष इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मत्थे मढ़ दिया है, उन्होंने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि COVID-19 के लिए किए जाने वाले टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए तो ICMR से अपने दिशानिर्देशों को बदलने के लिए कहें।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ICMR पर मढ़ा आरोप

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ICMR पर मढ़ा आरोप

सत्येंद्र जैन ने कहा कि COVID-19 के लिए किए जाने वाले टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए ICMR को अपने नियमों में बदलाव करना होगा, हम ICMR उन दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं, जो कि टेस्ट के लिए जरूरी हैं।

दिल्ली सरकार रोज 5-6 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट करवा रही है

बता दें कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर कोरोना के कम टेस्ट कराने का आरोप लगाया है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार प्रतिदिन 5 से 6 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट करवा रही है, शुक्रवार को आई रिपोर्ट के मुताब्रिक दिल्ली में कुल 53 सौ लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिनमें से 21 सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

यह पढ़ें: दिल्ली -NCR में भारी बारिश की आशंका, इन तीन राज्यों में जारी हुआ Red Alertयह पढ़ें: दिल्ली -NCR में भारी बारिश की आशंका, इन तीन राज्यों में जारी हुआ Red Alert

आईसीएमआर ने दिया करारा जवाब

जिसपर आईसीएमआर के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि राज्य अपनी स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर कोविड -19 परीक्षण के लिए अपने स्वयं के दिशानिर्देशों को बदलने के लिए स्वतंत्र हैं, बशर्ते कि मार्गदर्शक नीति से कोई कठोर बदलाव न हो।

गृह मंत्री अमित शाह आज मुख्ममंत्री केजरीवाल के साथ करेंगे मीटिंग

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह 11 बजे मुख्ममंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, SDMA के सदस्यों के साथ-साथ एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित होंगे। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 30 हजार के पार

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 30 हजार के पार

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 30 हजार के पार चली गई है, दूसरी ओर अस्पतालों में हालात खराब होने को लेकर भी दिल्ली सरकार ने केंद्र से मदद की मांग की है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 2137 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 71 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल मामले 36824 हो चुके हैं जबकि अब तक कुल 1214 लोगों की मौत हुई है।

यह पढ़ें: गौतम ने कसा केजरीवाल पर गंभीर तंज, कहा -'CM नहीं लेंगे जिम्मेदारी, बिना जरूरत घर से ना निकलें'यह पढ़ें: गौतम ने कसा केजरीवाल पर गंभीर तंज, कहा -'CM नहीं लेंगे जिम्मेदारी, बिना जरूरत घर से ना निकलें'

Comments
English summary
An ICMR official clarified that states are free to tweak their own guidelines for Covid-19 testing depending on their local requirements, provided there is no drastic shift from the guiding policy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X