क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid 19: नागपुर पुलिस ने SRK के अंदाज में कहा-'बहुत कुछ होता है...', देखें मजेदार Meme

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तमाम कोशिशों के बावजदू भारत में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं, गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 6566 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 158333 हो गई है। कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 194 लोगों की जान गई है, जो अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस तरह कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4531 हो गई है।

कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र त्रस्त है

कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र त्रस्त है

तो वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र त्रस्त है, बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 2190 नए मामले भी सामने आए हैं, महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1897 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं राज्य में मरीजों की संख्या 56 हजार 998 हो गई है, इसमें से 37 हजार 125 एक्टिव केस हैं और 17 हजार 918 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

यह पढ़ें: आखिर कौन हैं जॉर्ज फ्लॉयड, जिसके लिए करीना कपूर ने मांगा इंसाफ, शेयर की ये दर्दनाक तस्वीरयह पढ़ें: आखिर कौन हैं जॉर्ज फ्लॉयड, जिसके लिए करीना कपूर ने मांगा इंसाफ, शेयर की ये दर्दनाक तस्वीर

नागपुर पुलिस ने शेयर किया मजेदार Meme

सरकार, प्रशासन हर कोई बस लोगों को सावधान रहने के लिए कह रहा है, ऐसे में नागपुर पुलिस ने 1998 में आई शाहरुख खान की सुपरडूपर हिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की एक तस्वीर का इस्तेमाल करके बड़े ही रोचक अंदाज में लोगों से घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने की अपील की है, पुलिस ने एक मजेदार मीम ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उसने फिल्म के एक दृश्य का इस्तेमाल किया है जिसमें शाहरुख खान ने काजोल को गले लगाया हुआ है और साथ ही रानी मुखर्जी का हाथ पकड़ रखा है।

नागपुर पुलिस ने लिखा- 'बहुत कुछ होता है.

फिल्म की तस्वीर में शाहरुख खान को 'यू' यानी कि आप, काजोल को 'गोइंग आउट' (बाहर जाने) और मुखर्जी को 'मास्क' का नाम देते हुए यह संदेश दिया है कि बाहर जाते वक्त मास्क लगाना न भूलें, पुलिस का अपने कैप्शन में लिखा है कि इस बंधन को टूटने न दें...क्योंकि बहुत कुछ होता है। नागपुर पुलिस का ये ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लोगों ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा है कि वो उनकी इस बात का खास ख्याल रखेंगे।

महाराष्ट्र में मृत्यु दर में भी कमी देखी गई है

हालांकि राहत की बात ये है कि महाराष्ट्र पर अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 14 दिनों में दोगुनी हो रही है। इससे पहले ये अवधि तीन दिन थी। इसके साथ ही राज्य में मृत्यु दर में भी कमी देखी गई है। पहले ये दर अप्रैल माह में 7.6 फीसदी थी, जो अब कम होकर 3.25 फीसदी हो गई है। इस बात की जानकारी मुख्य सचिव अजय मेहता ने अपनी ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी थी।

दुनिया भर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 5,635,943

दुनिया भर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 5,635,943

गौरतलब है कि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5,635,943 हो गई है. अब तक तीन लाख, 52 हज़ार 235 लोगों की मौत हुई है, बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था।

यह पढ़ें: महाराष्ट्र के गर्वनर कोश्यारी ने की सोनू सूद की तारीफ, जानिए एक्टर ने क्या कहायह पढ़ें: महाराष्ट्र के गर्वनर कोश्यारी ने की सोनू सूद की तारीफ, जानिए एक्टर ने क्या कहा

Comments
English summary
Nagpur Police uses Shahrukh Khan's film 'Kuch Kuch Hota Hai' reference to advice people to wear mask, here is Tweet, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X