क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid 19: दिल्ली में 10 हजार बेड्स खाली, 401 वेंटिलेटर भी उपलब्ध

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरा देश इस वक्त कोरोना से लड़ रहा है, दिल्ली में एकाएक केस बढ़ने की वजह से लोग काफी परेशान हैं लेकिन दिल्ली सरकार का कहना है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है, हालात में सुधार है, इस समय टेस्ट और बेड की कोई समस्या नहीं है। हर दिन 20 से 24 हजार टेस्ट हो रहे हैं। अब 100 लोगों में सिर्फ 11 मरीज हैं। प्लाज्मा थेरेपी से मौतों पर नियंत्रण पाने में काफी मदद मिली है।

दिल्ली में 10 हजार बेड्स खाली, 401 वेंटिलेटर भी उपलब्ध

Recommended Video

Coronavirus : Delhi में डोर-टू डोर स्क्रीनिंग का का काम पूरा,रिपोर्ट बेहद ही चिंताजनक|वनइंडिया हिंदी

इस बारे में सीएम केजरीवाल ने ट्वीट भी किया है, उन्होंने लिखा है कि कुछ दिन पहले तक एलएनजेपी में 60 और राजीव गांधी में 45 आईसीयू के बेड थे, हमने उनमें क्रमशः 180 और 200 आईसीयू बेड बढ़ा दिए हैं, दिल्ली में अभी करीब 10 हजार बेड (66%) खाली हैं और 401 वेंटिलेटर भी उपलब्ध है।

घर ऑक्सी मीटर पहुंचा रहे हैं

अब हम दिल्ली के अंदर कोरोना को इस तरह व्यवस्थित कर रहे हैं कि किसी को हल्का लक्षण है या एसिम्टोमैटिक है, तो वह अपने घर में इलाज कर सकता है. हम उनके घर ऑक्सी मीटर पहुंचा देते हैं, उससे हर वक्त बात होती है। केजरीवाल ने कहा मृत्यु दर में भी कमी आई है। हमने देश का पहला कोरोना प्लाज्मा बैंक भी शुरू किया है। प्लाज्मा थेरेपी रोगियों को ठीक करने में काफी मदद कर रही है। केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके मरीजों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की है।

दिल्ली की ताजा स्थिति

आपको बता दें कि मैक्स साकेत, मैक्स पटपड़गंज, इंद्रप्रस्थ अपोलो, सर गंगा राम अस्पताल और फोर्टिस शालीमार बाग जैसे कॉर्पोरेट अस्पतालों में भी कोरोना रोगियों के लिए बिस्तर उपलब्ध हैं, जो पिछले सप्ताह तक भरे हुए थे। एम्स (दिल्ली), सफदरजंग, लोक नायक और जीटीबी में सोमवार को क्रमशः 115, 62, 1,360 और 1,243 खाली बेड थे।

यह एक सकारात्मक बदलाव

इस बारे में बात करते हुए मैक्स साकेत में आंतरिक चिकित्सा विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ रोमेल टिकको ने कहा कि नए मामले कम हो रहे हैं और इसीलिए बेड की मांग कम हो गई है। यह एक सकारात्मक बदलाव है और अगर यह प्रवृत्ति एक या दो सप्ताह तक रहती है, तो यह कहना होगा कि हम संकट की स्थिति को पार कर चुके हैं।

मरीजों की संख्या लगभग 1 लाख

दिल्ली में मरीजों की संख्या लगभग 1 लाख हो चुकी है लेकिन राहत वाली बात यह है कि इनमें से लगभग 72 हजार लोग ठीक हो चुके है। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1379 नए मामले सामने आए और इस दौरान 48 लोगों की जान चली गई, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के अभी 100823 मामले हैं और अब तक 3115 की जान जा चुकी है. बीते 24 घंटे में 749 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले का आंकड़ा बढ़कर 72088 हो गया है।

यह पढ़ें: कोरोना वायरस से नसों में जम रहा खून का थक्का, बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा: शोधयह पढ़ें: कोरोना वायरस से नसों में जम रहा खून का थक्का, बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा: शोध

Comments
English summary
The occupancy of beds reserved for Covid-19 patients in Delhi’s hospitals has reduced to 34%. As many as 10,051 (66%) beds of the total 15,301 are lying vacant.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X