क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: PM के वीडियो मैसेज पर बोलीं फराह खान-हम बर्बाद हो जाएंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, जिसका आज 9वां दिन है, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है, इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया जलाने का आग्रह किया है, उन्होंने कहा कि इसका मकसद एकजुटता का संदेश देने से है।

फराह खान अली का Tweet-हम बर्बाद हो जाएंगे

फराह खान अली का Tweet-हम बर्बाद हो जाएंगे

पीएम मोदी के इस वीडियो मैसेज के बाद फराह खान अली ने तीखी प्रतिक्रिया दी है , उन्होंने ट्वविटर पर लिखा है कि लोगों ने तालियां बजाईं, घंटियां बजाईं, थालियां बजाईं और यहां तक कि पीएम केयर फंड में दान भी दिया और अब 5 अप्रैल को वह मोमबत्तियां भी जलाएंगे, क्या अब सरकार एक अच्छे अर्थशास्त्री को नियुक्त कर सकती है जो इस देश को आर्थिक तबाही से बचाने के लिए एक वास्तविक उपाय कर सके अन्यथा हम बर्बाद हो जाएंगे।

यह पढ़ें: PM के दीप जलाने की अपील पर शशि थरूर ने कसा तंज, कहा- ये मोदी का फील 'गुड मूमेंट' थायह पढ़ें: PM के दीप जलाने की अपील पर शशि थरूर ने कसा तंज, कहा- ये मोदी का फील 'गुड मूमेंट' था

जूलरी डिजाइनर फराह खान की तीखी प्रतिक्रिया

मालूम हो कि जूलरी डिजाइनर फराह खान अली बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय खान की बेटी हैं,जो कि सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, इससे पहले भी वो मोदी सरकार के कामों पर कई बार सवाल कर चुकी है, हाल ही में हुई मरकज वाली घटना पर भी ट्वीट किया था जो कि काफी वायरल हुआ था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फराह का Tweet

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फराह का Tweet

उसमें फराह खान अली ने लिखा था कि तबलीगी जमात द्वारा इस समय समूह बनाना बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है, इसे कोई धार्मिक मुद्दा नहीं बना रही हूं, लेकिन यह सामाजिक गैर जिम्मेदाराना हरकत है और इस महामारी के समय किसी भी राजनीतिक और धार्मिक दलों द्वारा धर्म के नाम पर चीजों को प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए।

'प्रकाश की महाशक्ति से कोरोना के अंधकार को हराएं'

'प्रकाश की महाशक्ति से कोरोना के अंधकार को हराएं'

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि 5 अप्रैल यानी इस रविवार को रात नौ बजे लोग अपने घरों से बाहर आएं, घरों की लाइटें बंद करें और दरवाजे पर खड़े होकर दीया जलाएं, मोमबत्ती जलाएं या फिर कुछ भी प्रकाश जलाएं, इस शक्ति के जरिए हम ये संदेश देना चाहते हैं कि देशवासी एकजुट हैं, पीएम ने कहा कि एकजुटता के दमपर ही इस महामारी को मात दी जा सकती है।

'घर में रुका हर व्यक्ति जंग का भागीदार'

कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब हर कोई घर में है, तो लोग सोच रहे हैं कि वो अकेले कैसे लड़ाई लड़ेंगे, आपके मन में ये प्रश्न आता होगा कि कितने दिन ऐसे काटने पड़ेंगे. हम अपने घर में जरूर हैं, लेकिन हममें कोई अकेला नहीं है, 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है।

यह पढ़ें: COVID-19: PM मोदी के दीया जलाने की अपील पर सांसद हेमामालिनी ने किया ये Tweetयह पढ़ें: COVID-19: PM मोदी के दीया जलाने की अपील पर सांसद हेमामालिनी ने किया ये Tweet

Comments
English summary
Senior Congress leader Shashi Tharoor on Friday hit out at Prime Minister Narendra Modi over his video message, here is his Tweet, Please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X