क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid 19: इम्युनिटी बढ़ाने के जिन उपायों से सोनाली बेंद्रे ने दी कैंसर को मात वो कोरोना के खिलाफ भी हो सकते हैं कारगर

Google Oneindia News

मुंबई। पूरी दुनिया इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस के केस कम होने के बजाए हर घंटे बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी वायरस से जंग जीतने के लिए देश लॉकडाउन पर है और लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वो अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करें, इस बात को आप विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर डॉक्टर्स भी बोल चुके थे।

सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया है..

सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया है..

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर आप अपनी इम्यूनिटी को कैसे मजबूत कर सकते हैं, उन्होंने इन स्टेप्स को कीमोथेरेपी के वक्त भी अपनी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए अपनाया था।

यह पढ़ें: मुंबई पुलिस ने अजय देवगन को 'सिंघम' स्टाइल में कहा शुक्रिया, सुनील से बोली- दिल की हर 'धड़कन' इस शहर के लिएयह पढ़ें: मुंबई पुलिस ने अजय देवगन को 'सिंघम' स्टाइल में कहा शुक्रिया, सुनील से बोली- दिल की हर 'धड़कन' इस शहर के लिए

'हम सब जानते हैं कि मजबूत इम्युनिटी के क्या मायने हैं'

'हम सब जानते हैं कि मजबूत इम्युनिटी के क्या मायने हैं'

सोनाली बेंद्रे ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि इस कठिन समय में हम सब जानते हैं कि मजबूत इम्युनिटी के क्या मायने हैं, मैंने इम्युनिटी सिस्टम को बूस्ट करने के लिए काफी रिसर्च की, फिर मैंने एक उपाए की शुरुआत की जो कि अब आदत बन चुका है, यह स्टेप्स काफी सिंपल हैं और इन्हें मैं आजमा चुकी हूं, टेस्ट कर चुकी हूं, कीमोथेरेपी के दौरान मैं इसकी वजह से इंफेक्शन से बची हूं और मुझे लगता है कि यह सीक्रेट फॉर्मूला उसके लिए कारगर साबित हुआ।

इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए 3 स्टेप

मालूम हो कि सोनाली बेंद्रे ने साल 2019 में कैंसर से जंग जीती है, गौरतलब है कि अभिनेत्री ने अपने शेयर वीडियो में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए 3 स्टेप बताए हैं। जिन्हें आप भी फॉलो कर सकते हैं।

ये स्टेप निम्नलिखित है...

  • पहला स्टेप- रोजाना भाप लेना
  • दूसरा स्टेप -एक गिलास गर्म पानी
  • तीसरे स्टेप- इस स्टेप में सोनाली ने एक स्पेशल शेक बताया है। इसके लिए उन्होंने पालक, हल्दी, आंवला, अदरक, अखरोट, बादाम, दालचीनी, अखरोट, ब्लूबेरी और मुनक्का को ग्राइंडर में डालकर शेक बनाया है।
'अच्छा स्वास्थ्य ही प्रसन्नता का राज है'

'अच्छा स्वास्थ्य ही प्रसन्नता का राज है'

आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने भी कहा था कि इस समय सभी की प्राथमिकता कोरोना से बचने के लिए घर पर रहना है औऱ अपने आप को रोग से लड़ने के लिए मजबूत बनाना है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तंदुरुस्त रहने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयुष मंत्रालय के नुस्खों को ट्विटर पर लोगों के साथ साझा करते हुए कहा था कि वह भी इन्हें अपनाएं और अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, आप सभी स्वस्थ रहने पर ध्यान दें, अंतत: अच्छा स्वास्थ्य ही प्रसन्नता का राज है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले उपाय

पीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि कई तो ऐसी बातें हैं, जो मैं वर्षों से कर रहा हूं, जैसे सालभर सिर्फ गर्म पानी पीना, आप इन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, साथ ही दूसरों के साथ भी साझा करें, हम सभी जानते हैं कि इलाज से एहतियात बेहतर है, अभी तक कोविड-19 के लिए कोई दवा नहीं है, इसलिए ऐसे वक्त में हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले एहतियाती उपाय करने चाहिए, आयुष मंत्रालय ने हमेशा गुनगुना पानी पीने, दिन में कम से कम 30 मिनट तक योगासन प्रणयाम करने, भोजन पकाने में हल्दी, जीरा धनिया लहसून आदि मसालों का प्रयोग करने, हल्दी वाला दूध पीने, तुलसी, दालचीनी, कालीमिर्च, सोंठ और मुनक्का का काढ़ा पीने की सलाह दी है।

यह पढ़ें: 'सप्लाई योद्धाओं' को अमिताभ का सलाम, शेयर किया Video यह पढ़ें: 'सप्लाई योद्धाओं' को अमिताभ का सलाम, शेयर किया Video

Comments
English summary
After Pm Modi, Bollywood senior actress Sonali Bendre has shared a video suggesting some tips on how to boost the immunity level.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X