क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चेन्नई में 200 मौत पर गहराया सस्पेंस, क्या कोरोना से हुईं सारी मौतें, क्यों नहीं है रिकॉर्ड?, सरकार ने दिए जांच का आदेश

Google Oneindia News

चेन्नई। कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में तमाम कोशिशों के बावजूद संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है कि इसी बीच तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 200 शवों को लेकर एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, दावा किया जा रहा है कि इन सबकी मौत कोरोना से हुई, लेकिन राज्य सरकार की लिस्ट में इनके नाम नहीं है, जिससे हड़कंप मच गया है, अब ये जानबूझकर हुआ या फिर गलती से, इस बारे में पता लगाने के लिए राज्य सरकार ने एक कमेटी बनाई है, जिसे जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का आदेश दिया गया है।

Recommended Video

Coronavirus : Chennai 200 शवों को लेकर सस्पेंस, सरकार ने दिए जांच के आदेश | वनइंडिया हिंदी
चेन्नई में 200 मौत पर गहराया सस्पेंस, जानिए क्या है मामला?

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक स्वास्थ्य सचिव बिला राजेश ने कहा कि हम लगातार सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों से रिपोर्ट लेकर हर रोज कोरोना से हो रही मौत का सही-सही आंकड़ा दे रहे हैं, हमें कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को छुपाना नहीं है, हमें शिकायत मिली है कि 200 शवों को लेकर संदेह पैदा हो गया है तो हमने तत्काल प्रभाव से 9 सदस्यों की कमेटी बनाकर उसे जांच का जिम्मा सौंपा है, हमें जल्द ही इस मामले की सही जानकारी मिल जाएगी।

पेपर का दावा-स्टाफ की कमी के चलते हुए लापरवाही

इंडियन एक्प्सप्रेस की खबर के मुताबिक स्टाफ की कमी के चलते हुए ये समस्या सामने आई है क्योंकि ज्यादातर स्टाफ 1000 कंटेनमेंट जोन में काम कर रहे थे, पब्लिक हेल्थ एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन के निदेशक, डॉ पी वडिवलान ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अब से चेन्नई निगम के सीमाअंतर्गत हुईं सभी कोरोना की मौतों को हर रोज रिपोर्ट किया जाएगा।

जारी है कोरोना का तांडव

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक तमिलनाडु में बुधवार को संक्रमण के 1,927 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस बीच 19 मौत हुई हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 36,841 हो गई है और 326 संक्रमितों की मौत हुई है। बता दें कि तमिलनाडु में पहली बार संक्रमण के मामले एक दिन में 1900 पार हुए हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की लिस्ट में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है।

यह पढ़ें: Monsoon में और खतरनाक हो जाएगा कोरोना वायरस, सामने आई डराने वाली स्टडीयह पढ़ें: Monsoon में और खतरनाक हो जाएगा कोरोना वायरस, सामने आई डराने वाली स्टडी

Comments
English summary
The Tamil Nadu government has ordered a Covid death audit in Chennai after it came to light that “not less than” 200 fatalities suspected to be linked to the infection did not make it to the state’s official toll, a senior health official told The Indian Express.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X