क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नहीं मान रहे थे लड़कीवाले, प्रेमी ने ऐसा 'नाटक' रचा कि कुछ घंटों में घर ले आया दुल्‍हन

Google Oneindia News

पटना। 'इश्‍क और जंग में सब जायज है', कहावत बड़ी पुरानी है, लेकिन इसके उदाहरण आज भी देखने को मिल जाते हैं। बिहार के भागलपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां अंकिता और मनीष कुमार यादव को एक-दूसरे से प्‍यार हो गया। दोनों बालिग हैं, लेकिन परिवार वाले कबाब में हड्डी बने हुए थे। लाख समझाने पर भी वे मान नहीं रहे थे। हारकर मनीष ने ऐसा रास्‍ता निकाला कि लड़की के घरवालों को बेटी का हाथ उसके हाथ में देना ही पड़ गया।

couple married in temple after family high voltage drama

जानकारी के मुताबिक, लड़की का पूरा नाम- अंकिता पंसारी है और लड़के का मनीष कुमार यादव। पूरे नाम की जानकारी देना इसलिए जरूरी है, क्‍योंकि मामला जाति के कारण ही अटक रहा था। लड़की भागलपुर के काजीचक रोड की रहने वाली है और लड़का भागलपुर के ही जरलाही का। दोनों के बीच प्‍यार इस हद तक बढ़ गया कि उन्‍होंने पूरा जीवन साथ बिताने का फैसला कर लिया।

अंकिता और मनीष के प्रेम के बारे में जब परिजनों को पता चला तो मामला अटक गया, दोनों की जाति अलग है। परिवारवाले किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं हुए। उधर, अंकिता और मनीष भी किसी सूरत में एक-दूसरे से अलग रहने को तैयार नहीं। इस तरह बात बिगड़ती चली गई। हारकर, मनीष-अंकिता को जब कोई रास्‍ता नहीं दिखा तो दोनों ने शादी कराने के लिए पुलिस के पास गुहार लगाई।

अंकिता और मनीष के इस कदम की जानकारी जब परिजनों को मिली तो वे आगबबूला हो गए। अंकिता के परिजनों ने उसे घर में ही कैद कर दिया। आना-जाना, मिलना, बातचीत सब बंद हो गया। अंकिता से दूर मनीष ज्‍यादा देर चुप नहीं रह सका और वह रिश्‍तेदारों के साथ लड़की के घर पर पहुंच गया। लड़की को जब पता चला कि मनीष उसके घर के बाहर खड़ा है तो वह भी किसी प्रकार से घर से बाहर आ गई।

अब लड़की के घर के बाहर प्रेमी खड़ा था और दौड़कर प्रेमिका भी आई। मामला आस-पड़ोस के लोगों तक जा पहुंचा। लड़की के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। मनीष ने अंकिता के परिजनों से सबके सामने कह दिया कि अगर शादी नहीं कराई तो वह आत्‍महत्‍या कर लेगा। लड़की ने भी सुसाइड की धमकी दे डाली। अब तो वहां हाई वेल्‍टेज ड्रामा शुरू हो गया।

भीड़ में से ही किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। मौके पर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। घर के बाहर खड़े पड़ोसी भी लड़की वालों पर शादी का दबाव डालने लगे। पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति को संभाला और लड़की के परिजनों को मनाया। आखिरकार वो शादी के लिए मान गए।

घटनास्‍थल पर पहुंचे मोजाहिदपुर थाना के इंस्पेक्टर अमर विश्वास ने वार्ड पार्षद सदानंद मोदी की मौजूदगी में दोनों परिवारों को शादी के लिए मनाया। इसके बाद अंकिता और मनीष पास के ही जरलाही काली मंदिर में ले जाया गया, जहां दोनों की शादी करा दी गई।

Comments
English summary
couple married in temple after family high voltage drama
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X